Close

अर्जुन रामपाल सहित 8 बॉलीवुड स्टार्स, जो 40 के बाद पिता बने (Bollywood Actors Who Became Fathers After The Age Of 40)

अर्जुन रामपाल हाल ही में तीसरी बार पिता बने हैं. अर्जुन की साउथ अफ्रीकन गर्लफ्रेंड गैब्रिएला ने 18 जुलाई को बेटे को जन्म दिया. अर्जुन की दो बेटियां मायरा और माहिका भी हैं. ये अर्जुन की पहली पत्नी मेहर की बेटियां हैं. बेटे के जन्म पर अर्जुन दोनों बेटियों के साथ अस्पताल पहुंचे थे. अर्जुन 46 की उम्र में तीसरी बार पिता बने हैं. हम आपको बॉलीवुड के कुछ ऐसे एक्टर्स के बारे में बताते हैं जो 40 की उम्र पार करने के बाद पिता बने. arjun rampal   सैफ अली खान Saif Ali Khan पटौदी के नवाब बॉलीवुड के सबसे स्टाइलिश पुरुषों में से एक हैं. उनकी पहली शादी बहुत कम उम्र में हो गई थी. जिससे उनको सारा और इब्राहिम जैसे दो प्यारे बच्चे हैं. बाद में सैफ ने करीना कपूर से शादी की और 46 की उम्र में तैमूर के पिता बने. शाहरुख खान Shahrukh Khan शाहरुख के बेटे अबराम का जन्म तब हुआ था जब वो 47 साल के थे. गौरी और शाहरुख ने आईवीएफ से पैरेंट्स बनने का फैसला किया था. इसके बाद अबराम का जन्म हुआ. शाहरुख के दो बच्चे हैं और भी हैं. जिनका नाम सुहाना और आर्यन है. आमिर खान Aamir Khan सैफ की तरह की आमिर खान भी 46 की उम्र में तीसरी बार पिता बने थे. जब उनकी पत्नी किरण राव में IVF सेरोगेसी से आज़ाद राव खान की जन्म दिया था. आमिर की पहली शादी से जुनैद और ईरा नामक दो प्यारे बच्चे हैं. सोहेल खान Sohail Khan सलमान के भाई सोहले खान का जब दूसरा बेटा पैदा हुआ, तब उनकी उम्र 42 साल थी. उनके पहले बेटे निर्वाण और दूसरे बेटे योहान में 10 साल का गैप है. योहान का जन्म IVF सेरोगेसी के जरिए हुआ था. संजय दत्त Sanjay Dutt  संजय दत्त ने अपनी जिंदगी में कई उतार चढ़ाव देखे, उनकी एक बेटी त्रिशाला है जो विदेश में रहती है, मान्यता, संजय दत्त की तीसरी पत्नी हैं. जब संजय दत्त 51 साल के थे जब मान्यता ने दो जुड़वा बच्चों इकरा और शाहरन को जन्म दिया था. नवाजुद्दीन सिद्धिकी Nawazuddin Siddiqui इंडस्ट्री के सबसे बेहतरीन एक्टर्स में से एक नवाजुद्दीन के बेटे यानी सिद्धिकी के जन्म के समय एक्टर की उम्र 41 वर्ष थी. प्रकाश राज Prakash Raj फिल्म सिंघम के जयकांत शिखरे को कौन नहीं जानता होगा. प्रकाश राज जब 50 साल के थे तब वो बेटे वेदांत के पिता बने थे. साल 2010 में प्रकाश राज ने पोनी वर्मा से शादी की थी. मनोज वाजपेयी Manoj Bajpayee बॉलीवुड के मोस्ट टैलेंटेड कलाकारों में से एक और दो बार नैशनल अवॉर्ड जीत चुके मनोज वाजपेयी ने 2006 में एक्ट्रेस नेहा वाजपेयी से शादी की थी. 2011 में उनकी पहली बेटी अवा पैदा हुई, उस वक़्त उनकी उम्र 42 वर्ष थी. रोनित रॉय Ronit Roy रोनित फिल्म व टीवी जगत के जाने-माने चेहरों में से एक हैं. रोनित की पहली शादी से एक बेटी है और दूसरी बीवी नीलम से दो बच्चे हैं. जब रोनित के बेटे अगस्थय का जन्म हुआ था, तब उनकी उम्र 42 वर्ष थी. ये भी पढ़ेंः एकता कपूर की ये एक्ट्रेस दोबारा बननेवाली हैं मां, सोशल मीडिया पर शेयर की न्यूज़ (Ekta Kapoor Actress Panchi Bora Is Pregnant With Second Baby)  

Share this article