Link Copied
कैंसर से अपनी जंग के बारे ऋषि कपूर ने कहा ये (Rishi Kapoor opens up on his battle against cancer)
यह तो सभी को पता है कि जाने-माने अभिनेता ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) पिछले साल सितंबर से न्यूयॉर्क में कैंसर का ट्रीटमेंट (Cancer Treatment) करा रहे हैं. इतने महीने ट्रीटमेंट कराने के बाद उनका कैंसर धीरे-धीरे ठीक हो रहा है, लेकिन वे अभी भी अंडर ट्रीटमेंट हैं. कैंसर से अपनी लड़ाई के बारे में बात करने के लिए एक मशहूर अखबार में दिए इंटरव्यू में ऋषि कपूर ने कहा, '' अब मैं हर किसी को कम से कम यह आश्वस्त कर सकता हूं कि मेरा कैंसर ठीक हो रहा है, हालांकि अभी घर वापस लौटने में कुछ हफ्ते बचे हुए हैं. मुझे साल या डेढ़ साल में एक बार चेकअप के लिए यहां आना पड़ेगा. जब मैं पहली बार यहां पहुंचा तो सब मेरे लिए बहुत चिंतित थे. मेरे कैंसर का पता दिल्ली में शूटिंग के समय चला था और उस दौरान मैंने शूट के लिए बाल वाइट डाई करवाया था. जैसे ही कैंसर का पता चला, मैं वैसे ही बालों के साथ न्यूयॉर्क के लिए निकल पड़ा. उस दौरान लोगों ने अफवाह उड़ा दी कि ऋषि कपूर इतने बीमार हो गए हैं कि उसके कारण उनके बाल सफेद हो गए हैं. इसी बात को गलत साबित करने के लिए जब भी मेरे दोस्त मुझे यहां देखने आते थे तो मेरी पिक पोस्ट करते थे, ताकि सबको पता चल सके कि मैं वैसा ही दिखता हूं. शुक्र की बात यह है कि धीरे-धीरे मेरी सेहत में सुधार आ रहा है. इलाज के दौरान मेरा वज़न 26 किलो कम हो गया था, क्योंकि ट्रीटमेंट के पहले चार हफ्तों तक मुझे भूख ही नहीं लगती थी. फिलहाल मेरा वजन 7-8 किलो बढ़ गया है. मैं बहुत पतला नहीं दिखना चाहता, लेकिन पहले जैसा भी नहीं होना चाहता. ''
अपने ट्रीटमेंट के बारे में बात करते हुए ऋषि कपूर ने कहा, '' मेरा कैंसर ठीक हो रहा है, लेकिन मैं अभी अंडर ट्रीटमेंट हूं. आज 10-45 को मेरी डॉक्टर्स के साथ बहुत ज़रूरी मीटिंग है. एक ट्रीटमेंट करना बचा हुआ है. वास्तव में समस्या ट्रीटमेंट से नहीं, बल्कि रिएक्शन से होती है. मेरे दो ट्रीटमेंट के बीच का गैप 6 हफ्तों का है. मुझे घर छोड़े हुए 9 महीने 16 दिन हो गए हैं. मैं घर को बहुत मिस कर रहा हूं और जल्दी से जल्दी घर लौटना चाहता हूं. '' आपको याद दिला दें कि ऋषि कपूर की बीमारी के दौरान उन्हें देखने के लिए आलिया भट्ट, दीपिका पादुकोण, प्रियंका चोपड़ा, अनुपम खेर, एश्वर्या राय बच्चन, शाहरुख खान, करण जौहर, विकि कौशल जैसे कई सितारे पहुंचे थे.
कैंसर से लड़ाई के दौरान ऋषि कपूर को उनकी पत्नी नीतू कपूर का पूरा सपोर्ट मिला. जो उनके साथ डटी रहीं. इस बारे में बोलते हुए ऋषि कपूर ने कहा, '' यह हमारी फैमिली के लिए कठिन समय था, लेकिन मुझे नीतू, रणबीर और रिद्धिमा का पूरा सर्पोट मिला. मेरे भाई-बहन, मेरे बच्चे, खासतौर पर नीतू हमेशा मेरे साथ थी. फिलहाल मेरी बेटी रिद्धिमा मेरे पास है. रणबीर हर 4-5 हफ्तों के गैप पर मुझसे मिलने पहुंच जाता है. मेरी बहन रितु नंदा ने भी मुझे बहुत संभाला. ''
अपनी वापसी के बारे में बताते हुए ऋषि कपूर ने कहा कि मुझे यहां 11 महीने तक रहना है, इसलिए मैं अगस्त के अंतिम हफ्ते से पहले यहां से नहीं जा सकता. मैं लौटने और वापिस काम शुरू करने के लिए बेताब हूं. मैं अपनी लास्ट ट्रीटमेंट के 5-6 हफ्ते बाद ही लौट सकता हूं. मेरी कीमोथेरेपी चल रही है, ताकि कैंसर वापिस न लौटे. यह मेरी सेकेंड कीमोथेरेपी है. मुझे उम्मीद है कि अगर सब ठीक रहा हो तो अगस्त के लास्ट तक मैं अपने घर वापिस लौट जाऊंगा. ''
मुंबई लौटने के बाद ऋषि कपूर जल्द से जल्द काम शुरू करना चाहते हैं, '' मेरे कुछ फिल्म कमिट्मेंट्स हैं, जिन्हें पूरा करना है. मेरे पास एक और फिल्म का ऑफर है. जिसके डायरेक्टर और प्रो़ड्यूसर मुझसे मिलने आए थे. घर लौटने के बाद मुझे 15 दिन एडजस्ट होने में लगेगा. मुझे उम्मीद है कि सिंतबर के अंत तक मैं काम करना शुरू कर दूंगा. ''
ये भी पढ़ेंः बर्थडे पर कैटरीना ने शेयर की हॉट पिक, आलिया ने इस अंदाज़ में किया विश (Katrina Kaif Shares Hot Pic On Her Birthday)