एक्ट्रेस समीरा रेड्डी ने दिया बेटी को जन्म, शेयर की पिक (Sameera Reddy and Akshai Varde become parents to a baby girl)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
एक्ट्रेस समीरा रेड्डी ने आज सुबह मुंबई के बीम्स मल्टी-स्पेशियालिटी हॉस्पिटल में बेटी को जन्म दिया है. समीरा ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने हाथ में बेटी का हाथ लिए एक फोटो शेयर कर यह खुशखबरी अपने फैन्स के साथ शेयर की. गौरतलब है कि समीरा 3 साल के एक बेटे हंस की मां हैं.
आपको बता दें कि समीरा ने अपने प्रेग्नेंसी पीरियड में बॉडी पॉज़िटिविटी को प्रोमोट किया. हाल ही में उन्होंने बिकनी में बेबी बंप के पिक्स शेयर किए थे. उन्होंने कैप्शन में लिखा कि मैं 9 वें महीने में अपने बेबी बंप के ब्यूटी को सेलिब्रेट करना चाहती हूं. इस वक़्त हम सबसे ज़्यादा थके, डरे, उत्साहित मगर सबसे खूबसूरत लगते हैं. मैं अपने फैंस के साथ शेयर करना चाहती हूं और मैं जानती हूं कि सकारात्मकता चारों ओर फैलेगी, क्योंकि हम सभी अपनी ज़िंदगी के अलग-अलग चरणों में डिफ्रेंट साइज़ में होते हैं और हमें हर चरण में खुद से प्यार करना चाहिए और ख़ुद को स्वीकार करना चाहिए.
इतना ही नहीं समीरा ने इंपर्फेक्टली पर्फेक्ट हैशटैग देकर अपने बिना मेकअपवाले पिक्स शेयर किए थे और उन्होंने लिखा था कि मैं आप लोगों को दिखाना चाहती हूं कि मैं सुबह के वक़्त बिना मेकअप के कैसी दिखती हूं और इसे ख़ुशी से स्वीकार करना कितना ज़रूरी है.
https://www.instagram.com/p/BzuqBUiHNcV/
ये भी पढ़ेंः करीना कपूर ने डांस फ्लोर पर लगाई आग, देखें वायरल डांस वीडियो (See Kareena Kapoor Viral Dance Video)