करीना कपूर ने डांस फ्लोर पर लगाई आग, देखें वायरल डांस वीडियो (See Kareena Kapoor Viral Dance Video)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
बॉलीवुड की बेबो यानी हम सबकी चहेती करीना कपूर ख़ान इन दिनों काफ़ी बिज़ी चल रही हैं. एक तरफ तो वे इरफान खान की फिल्म अंग्रेज़ी मीडियम की शूटिंग में व्यस्त हैं, इसके साथ ही वे डांस रियालिटी शो डांस इंडिया डांस भी जज कर रही हैं. पिछले दिनों इस शो से जुड़ी उनकी कई ग्लैमरस तस्वीरें सामने आ चुकी हैं और अब उनका एक वीडियो सामने आया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दरअसल करीना का जो वीडियो सामने आया है जिसमें वो फिल्म अशोका के मशहूर गाने 'रात का नशा अभी' पर डांस करती नजर आ रही हैं. करीना का यह वीडियो डांस इंडिया डांस के सेट का है, जिसमें वो ब्लू हाई नेक गाउन पहने नजर आ रही हैं. इस वीडियो में करीना के डांस में उनके एक्सप्रेशन्स देखने लायक हैं. इस हाई स्लिट गाउन में करीना काफी खूबसूरत लग रही हैं. करीना का ये डांस वीडियो उनके फैंस को बहुत पसंद आ रहा है, वो कमेंट में उनकी तारीफ करते हुए क्वीन बता रहे हैं.
https://www.instagram.com/p/BzvOrnaF6u1/
आपको याद दिला दें कि करीना इन दिनों लंदन में हैं. लंदन में उनके फिल्म की शूटिंग चल रही है. साथ में तैमूर सहित पूरा कपूर खानदान लंदन की समर सीज़न का आनंद उठा रहे हैं. जिसके पिक्स करीना शेयर करती रहती हैं.
करीना हर हफ़्ते डांस इंडिया डांस की शूटिंग के लिए मुंबई और लंदन के बीच अप-डाउन करती रहती हैं. पिछले हफ़्ते शूटिंग में व्यस्त होने के कारण करीना डांस इंडिया डांस का एक एपिसोड शूट नहीं कर पाई थीं, तो उनकी जगह उनकी बहन करिश्मा ने ली थी. करीना के पास ऑफर्स की कमी नहीं है. हाल ही में उन्होंने अक्षय कुमार के साथ फिल्म गुड न्यूज़ की शूटिंग पूरी की है और अभी वे अंग्रेज़ी मीडियम की शूटिंग में व्यस्त हैं. इसके अलावा वे करण जौहर की बहुचर्चित फिल्म तख्त में भी नज़र आनेवाली हैं.