राजीव और चारू ने शेयर किया अपनी संगीत सेरेमनी का वीडियो, देखें हनीमून पिक्स भी (Charu Asopa And Rajeev Sen’s Dreamy Sangeet Teaser Is Out, See Honeymoon Pics)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
कभी-कभी कोई किसी से मिलते हैं और देखते ही देखते दोनों को एक-दूसरे प्यार हो जाता है. फिर दोनों एक-दूसरे के साथ शादी कर लेते हैं. जबकि कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो एक-दूसरे को समझने में समय लगाते हैं. अच्छी तरह समझने के बाद ही शादी के बंधन में बंधन में बंधते हैं. सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन (Rajeev Sen) और उनकी पत्नी (Wife) व टीवी एक्ट्रेस चारू असोपा (Charu Asopa) फर्स्ट कैटेगरी में आते हैं. दोनों फ्रेंड की शादी में मिले. देखते ही देखते दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया और उन्होंने शादी करने का निर्णय ले लिया. 16 जून को दोनों ने करीबी रिश्तेदारों और घरवालों की मौजूदगी में शादी कर ली. उनके शादी और रिसेप्शन के पिक्स सोशल मीडिया पर ख़ूब वायरल हुए. चारू और राजीव ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी संगीत सेरेमनी का वीडियो शेयर करके सभी को शादी व संगीत संध्या को सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया है. आप भी देखिए उनकी भव्य संगीत सेरेमनी का टीज़र.....
https://www.instagram.com/p/BzqV1rankGl/
आपको बता दें कि शादी के बाद राजीव और चारू हनीमून के लिए थाईलैंड गए थे. जिनके पिक्स उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किए थे. अगर आपने हनीमून पिक्स मिस कर दिए तो देखिए स्टनिंग हनीमून पिक्स...
ये भी पढ़ेंः स्वरा भास्कर का हुआ ब्रेकअप? (Have Swara Bhasker And Boyfriend Himanshu Sharma Parted Ways?)