यह भी पढ़ें: घर में ख़ुशहाली के लिए अपनाएं ये 18 वास्तु टिप्स (18 Vastu Tips For Happy Home)
10. घर की आर्थिक स्थिति अच्छी और मज़बूत रहे, इसके लिए सेफ उत्तर दिशा में रखें. 11. मछलियों के जोड़े को घर में लटकाने से बरकत होती है. 12. पिरामिड को घर की पूर्व दिशा में रखने से व्यापार में उन्नति होती है. 13. बांस का पौधा फेंगशुई के अनुसार सुख-समृद्धि का प्रतीक माना जाता है, इसलिए इसे घर में रखना लाभदायक रहता है. 14. पूर्व दिशा में कैलेंडर लगाने से जीवन में कामयाबी व तऱक्क़ी आती है. दरअसल, पूर्व दिशा सूर्य भगवान की दिशा है, जो आपको सौभाग्य व ऊर्जा देती है. 15. बिज़नेस में अधिक मुनाफ़ा हो, इसके लिए अपने ऑफिस या व्यापार के स्थान पर उत्तर-पश्चिम दिशा में क्रिस्टल बॉल रखें. 16. लिविंग रूम के ईशान कोण में फिश एक्वेरियम रखें. इसमें एक ब्लैक गोल्ड फिश व नौ सुनहरी गोल्ड फिश रखें. 17. एक पात्र में खड़ा नमक लेकर उसे ईशान कोण में रखें. इस नमक को समय-समय पर बदलते भी रहना चाहिए. 18. यदि घर की स्त्री द्वारा रोज़ सुबह घर के मुख्यद्वार पर जल का अर्ध्य दिया जाता है, तो लक्ष्मीजी की कृपा बनी रहती है.यह भी पढ़ें: वास्तु टिप्स: जल्दी अमीर बनने के लिए करें ये वास्तु उपाय (Vastu Tips For Money)
- ऊषा गुप्ता
Link Copied