Close

बॉयफ्रेंड के परिवार के साथ न्यूयॉर्क में मस्ती कर रही हैं मलाइका, देखें पिक्स (Malaika Arora Is A Complete Goofball In This Latest Pic From New York; Actress Chills With Beau Arjun Kapoor And Family)

 अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) की आंटी महीप कपूर ने मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) और अपने भतीजे अर्जुन कपूर की पिक शेयर की है. इस पिक्चर में महीप और संजय कपूर के बेटे जहान कपूर मलाइका और अर्जुन के साथ नज़र आ रहे हैं. अर्जुन कपूर ने केसरिया, जहान में सफेद और मलाइका ने हरे रंग का आउटफिट पहन रखा है, यानी भारतीय झंडे के सभी रंग एक ही फ्रेम में दिख रहे हैं इसलिए महीप ने पिक्चर को जय हिंद कैप्शन दिया है
Malaika Arora and Arjun Kapoor
अर्जुन कपूर के चाचा संजय कपूर ने भी कुछ पिक्चर शेयर की है, जिसमें वे लव बर्डस के साथ नज़र आ रहे हैं. इन पिक्स को देखकर लग रहा है कि ये कपूर परिवार के लिए फैमिली रीयूनियन की तरह है. आपको बता दें कि संजय कपूर ऋषि कपूर से मिलने न्यूयॉर्क गए थे. ऋषि कपूर कैंसर के इलाज के लिए काफी दिनों से न्यूयॉर्क में हैं. खबरों के मुताबिक वे अगस्त में इंडिया लौट सकते हैं.
Malaika Arora and Arjun Kapoor
Malaika Arora and Arjun Kapoor इधर अपनी प्रेमिका के साथ जन्मदिन मनाने न्यूयॉर्क गए अर्जुन वेकेशन का पूरा आनंद ले रहे हैं. मलाइका ने अर्जुन कपूर के जन्मदिन पर दोनों की पिक पोस्ट करके एक तरह से अपने रिश्ते को ऑफिशियल कर दिया था.

Share this article