Close

4 न्यू मेकअप लुक्स आप हर ओकेज़न में ट्राई कर सकती हैं (4 New Makeup Looks For Every Occasion)

4 न्यू मेकअप लुक्स (New Makeup Looks) से आप मिनटों में अपना लुक बदल सकती हैं. इसके लिए बस आपको मेकअप की सही टेकनीक मालूम होनी चाहिए. आप हर ओकेज़न में ख़ूबसूरत नज़र आएं इसलिए हम आपको बता रहे हैं चार न्यू मेकअप लुक्स. आप भी ये 4 न्यू मेकअप लुक्स ट्राई करें और बन जाएं ट्रेंड सेटर. New Makeup Looks For Woman 1) एक्वा आई मेकअप (Aqua Eye Makeup)  आई मेकअप (Eye Makeup): सबसे पहले अपर आईलिड्स पर एक्वा ब्लू आईशैडो की थिक लाइन अप्लाई करें. ड्रैमेटिक लुक के लिए इसे आगे तक एक्सटेंड करें. आई मेकअप कंप्लीट करने के लिए मस्कारा लगाएं. चीक्स मेकअप (Cheeks Makeup): गालों पर रोज़ी पिंक शेड का ब्लश अप्लाई करें. लिप मेकअप (Lip Makeup): होंठों पर कोरल रेड लिप कलर अप्लाई करें. हेयर स्टाइल (Hair Style): हाई पोनीटेल बनाएं और बालों का छोटा-सा सेक्शन लेकर उसे पोनीटेल पर घुमाकर पिनअप कर लें. नेल पॉलिश (Nail Polish): सॉप्ट बेज कलर की नेल पॉलिश इस लुक के लिए परफेक्ट है. New Makeup Looks For Women 2) पिंक लिप मेकअप (Pink Lip Makeup)  आई मेकअप (Eye Makeup): सबसे पहले अपर और लोवर लैशलाइन्स पर थिक आई लाइनर लगाएं. फिर काजल और मस्कारा लगाकर आई मेकअप कंप्लीट करें. चीक्स मेकअप (Cheeks Makeup): सॉफ्ट पिंक कलर का ब्लश अप्लाई करें. लिप मेकअप (Lip Makeup): कैंडी पिंक लिप कलर की लिपस्टिक लगाकर अपने लिप मेकअप को हाईलाइट करें. हेयर स्टाइल (Hair Style): लो पोनीटेल बनाकर बालों की चोटी बना लें. नेल पॉलिश (Nail Polish): अपने लुक को स्टाइलिश बनाने के लिए ऑरेंज कलर की नेल पॉलिश लगाएं.
यह भी पढ़ें: अपनी उम्र के अनुसार ऐसे चुनें सही ब्लशर (What Is The Right Blush For Your Age?)
New Makeup Ideas For Women 3) स्मोकी आई मेकअप (Smokey Eye Makeup)  आई मेकअप (Eye Makeup): आईलिड पर डार्क ग्रे आई शैडो लगाएं. ज़्यादा स्मोकी लुक के लिए ग्रे के ऊपर ब्लैक आई शैडो लगाकर अच्छी तरह ब्लेंड कर लें. फिर ग्लिटरी आईशैडो लगाकर ब्लेंड करें. आख़िर में काजल लगाएं. चीक्स मेकअप (Cheeks Makeup): इस लुक के साथ लाइट पिंक कलर का ब्लश अप्लाई करें. लिप मेकअप (Lip Makeup): सॉफ्ट पिंक कलर की लिपस्टिक लगाएं. हेयर स्टाइल (Hair Style): बालों को बाउंसी लुक देकर खुला छोड़ दें. नेल पॉलिश (Nail Polish): इस लुक के साथ ऑरेंज कलर की नेल पॉलिश अच्छी लगेगी.
यह भी पढ़ें: कम उम्र की दिखना है तो ऐसे करें मेकअप (10 Easy Makeup Tips To Look Younger)
Makeup Ideas For Women 4) नेचुरल मेकअप (Natural Makeup)   आई मेकअप (Eye Makeup): इस लुक के लिए आपको आई मेकअप की कोई ज़रूरत नहीं, स़िर्फ आई लैशेज़ पर मस्कारा का हल्का कोट लगाएं. चीक्स मेकअप (Cheeks Makeup): अपने चीक्स को सॉफ्ट लुक देने के लिए रोज़ी पिंक ब्लश अप्लाई करें. लिप मेकअप (Lip Makeup): इस लुक के लिए न्यूड लिप मेकअप बेस्ट है इसलिए बेज कलर की लिपस्टिक लगाएं. हेयर स्टाइल (Hair Style): लो मैसी बन इस लुक के लिए परफेक्ट है. New Makeup Looks For Women
सीखें स्मोकी आई मेकअप स्टेप बाय स्टेप, देखें वीडियो: 
https://youtu.be/TJYZylSG1Wc

Share this article