यह भी पढ़ें: अपनी उम्र के अनुसार ऐसे चुनें सही ब्लशर (What Is The Right Blush For Your Age?)
3) स्मोकी आई मेकअप (Smokey Eye Makeup) आई मेकअप (Eye Makeup): आईलिड पर डार्क ग्रे आई शैडो लगाएं. ज़्यादा स्मोकी लुक के लिए ग्रे के ऊपर ब्लैक आई शैडो लगाकर अच्छी तरह ब्लेंड कर लें. फिर ग्लिटरी आईशैडो लगाकर ब्लेंड करें. आख़िर में काजल लगाएं. चीक्स मेकअप (Cheeks Makeup): इस लुक के साथ लाइट पिंक कलर का ब्लश अप्लाई करें. लिप मेकअप (Lip Makeup): सॉफ्ट पिंक कलर की लिपस्टिक लगाएं. हेयर स्टाइल (Hair Style): बालों को बाउंसी लुक देकर खुला छोड़ दें. नेल पॉलिश (Nail Polish): इस लुक के साथ ऑरेंज कलर की नेल पॉलिश अच्छी लगेगी.यह भी पढ़ें: कम उम्र की दिखना है तो ऐसे करें मेकअप (10 Easy Makeup Tips To Look Younger)
4) नेचुरल मेकअप (Natural Makeup) आई मेकअप (Eye Makeup): इस लुक के लिए आपको आई मेकअप की कोई ज़रूरत नहीं, स़िर्फ आई लैशेज़ पर मस्कारा का हल्का कोट लगाएं. चीक्स मेकअप (Cheeks Makeup): अपने चीक्स को सॉफ्ट लुक देने के लिए रोज़ी पिंक ब्लश अप्लाई करें. लिप मेकअप (Lip Makeup): इस लुक के लिए न्यूड लिप मेकअप बेस्ट है इसलिए बेज कलर की लिपस्टिक लगाएं. हेयर स्टाइल (Hair Style): लो मैसी बन इस लुक के लिए परफेक्ट है.सीखें स्मोकी आई मेकअप स्टेप बाय स्टेप, देखें वीडियो:
https://youtu.be/TJYZylSG1Wc
Link Copied