Link Copied
सुष्मिता सेन का फिर हुआ ब्रेकअप? बॉयफ्रेेंड ने कही ये बात (Is everything not well between Sushmita Sen and Rohman Shawl?)
सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) का एक बार फिर ब्रेकअप (Breakup) हो गया है. जी हां, सुष्मिता सेन और उनके बॉयफ्रेंड (Boyfriend) रोहमन शॉल (Rohman Shawl) अलग हो चुके हैं और इस बात के संकेत किसी और ने नहीं बल्कि ख़ुद रोहमन शॉल ने दिए हैं. दरअसल रोहमन ने अपनी इंस्टा स्टोरी में एक के एक कई पोस्ट लिखकर अपने दिल की भड़ास निकाली.. रोहमन ने शुरुआत करते हुए लिखा कि हाय, मैं तुमसे बात कर रहा हूं. तुम्हें कौन-सी बात परेशान कर रही है. मैं अगले 24 घंटे तक तुम्हारी हर बात सुनने के लिए तैयार हूं. वे आगे लिखते हैं, तो तुम्हें लगता है कि तुम रिलेशनशिप के लिए बहुत कुछ कर रही हो और तुम्हारा पार्टनर कुछ नहीं कर रहा है? ठीक है! तुम्हें ये समझने की जरूरत है कि आप अपने पार्टनर के लिए जो करते हैं वो आपका फैसला है. आप अपने पार्टनर से वैसा ही करने की उम्मीद मत करिए. उनके लिए वो चीजें करिए जो आप वाकई उनके लिए करना चाहते हैं, इसलिए नहीं करिए क्योंकि आप चाहते हैं कि जो आप उनके लिए कर रहे हैं, वो भी आपके लिए वैसा ही करें.'
रोहमन ने आगे लिखा,''तो आप चाहते हैं कि आपका पार्टनर भी आपको वैसे ही ट्रीट करे जैसे आप उसे कर रहे हैं, क्योंकि आप उसके साथ रिलेशनशिप में हैं. यदि कोई आपसे ठीक तरह से बर्ताव नहीं कर रहा है और फिर भी आप उसके साथ रह रहे हैं तो ये आपकी गलती है. खुद से प्यार करिए.'' रोहमन ने फिर आगे लिखा तो जब आप अकेले होते हैं तो आप बोर हो जाते हैं? तो आप दूसरों से यह कैसे उम्मीद कर सकते हैं कि वो आप उसे दिलचस्प लगे? जब आप खुद को ही एंटरटेन नहीं कर पा रहे हैं. रोजाना बिना फोन, टीवी, किताबें या किसी और चीज के खुद से साथ 15-20 मिनट बिताएं. खुद की आवाज सुनें जो आपसे बात करना चाहती हैं. आपको सारे जवाब मिल जाएंगे.''
हालांकि सुष्मिता सेन की ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. आपको बता दें सुष्मिता सेन और रोहमन शॉल सोशल मीडिया के जरिए एक-दूसरे से मिले थे. यह बात खुद खुद रोहमन ने एक इंटरव्यू में बताई थी. रोहमन शॉल सुष्मिता सेन से 15 साल छोटे हैं.
एक इंटरव्यू में सुष्मिता ने अपनी लवस्टोरी के बारे में बताया था. उन्होंने कहा, ''यह बहुत ही रोचक कहानी है. उसने मुझे इंस्टाग्राम पर डायरेक्ट मैसेज किया. मैं डायरेक्ट मैसेज़ेज़ चेक नहीं करती, क्योंकि मुझे लगता है कि अगर मैं डायरेक्ट मैसेज चेक करूंगी तो मैं सामने वाले व्यक्ति को एक तरह से बात करने के लिए आमंत्रित करूंगी. उसने मुझे बहुत से मैसेज़ेज़ किए. एक बार अचानक ही मोबाइल स्क्रोल करते हुए रोहमन का मैसेज ओपन हो गया. जिसे पढ़कर मुझे लगा कि यह लड़का बहुत प्यारा और केयरिंग है. मैंने उसे रिप्लाई किया कि थैंक्यू सो मच, तुम्हारे मैसेज ने मेरा दिन बना दिया. यह मैसेज करने के बाद मैंने अपने यूएस ट्रिप के लिए पैकिंग शुरू कर दी. तभी मुझे उसका मैसेज आया कि मुझे विश्वास नहीं हो रहा कि तुमने मेरे मैसेज का रिप्लाई किया. मैं एक रूम से दूसरे रूम में जंप कर रहा हूं. यह मैसेज पढ़कर मैं मुस्कुराई और फिर यूएस के लिए निकल पड़ी. उसके बाद कई दिनों तक हमारे बीच कोई बात नहीं हुई. फिर एक महीने बाद हमने एक-दूसरे को मैसेज करना शुरू किया. बाद में मैंने रोहमन को कॉफी मीट के लिए इंवाइट किया. फिर हम मिले. उससे मिलकर मुझे ऐसा लगा जैसे मैं इसे काफ़ी समय से जानती हूं. यही है हमारी कहानी.''
ये भी पढ़ेंः अंदर से ऐसा दिखता है ईशा अंबानी और आनंद पिरामल का बंगला, देखें पिक्स (Isha Ambani And Anand Piramal’s 50,000 Sq-Ft, Sea-Facing Mansion Is Every Bit Of A Dream Abode)