शेज़वान पनीर रोल (Shazvan Paneer Roll)
सामग्री: 3 रोटी/परांठे (ताज़ा बने हुए). फिलिंग के लिए: आधा कप पनीर (छोटे टुकड़ों में कटा हुआ), 4 टेबलस्पून शेज़वान सॉस, 1/4 कप पानी, 2 टेबलस्पून तेल, 1/4 कप हरी प्याज़ और उसका स़फेद भाग (कटी हुई), कालीमिर्च पाउडर व नमक स्वादानुसार, सेंकने के लिए तेल. विधि: पैन में तेल गरम करके शेज़वान सॉस मिलाकर 2 मिनट तक पकाएं. पानी मिलाकर उबाल लें. पानी उबलने पर पनीर, नमक, कालीमिर्च पाउडर, प्याज़ मिलाकर 3-4 मिनट तक पकाएं. अगर ग्रेवी पतली हो, तो 1 टीस्पून कॉर्नफ्लोर मिलाकर गाढ़ा होने तक पकाएं. परांठे पर रखकर रोल करके सर्व करें.
Link Copied