Link Copied
शादी के बंधन में बंधीं सलमान व अक्षय कुमार की ये हीरोइन, देखें पिक्स (Aarti Chabria gets married to Visharad Beedassy in Mumbai)
सलमान ख़ान और अक्षय कुमार जैसे स्टार्स के साथ काम कर चुकीं एक्ट्रेस आरती छाबड़िया (Aarti Chabria) ने अपने मंगेतर विशारद बेडेसी (Visharad Beedassy) से मुंबई में शादी (Marriage) कर ली है. दोनों लाइमलाइट से दूर शादी के बंधन में बंधे हैं. आरती 'खतरों के खिलाड़ी 4' की विनर हैं. काफी समय से आरती और विशारद का रिलेशन सुर्खियों में था.. दोनों ने 11 मार्च को मॉरिशस में सगाई थी. ये सगाई भी दोनों ने गुपचुप तरीके से ही की थी. आरती और विशारद ने 24 जून को शादी की है. पहले सुनने में आ रहा था आरती जुलाई में शादी करेंगी लेकिन अचानक सोशल मीडिया पर शादी की खास तस्वीर शेयर करते हुए आरती ने अपने फैंस को हैरान कर दिया. बताया जा रहा है कि इस शादी में दोनों के परिवार वाले, रिश्तेदार और खास दोस्त ही शामिल हुए थे. हिंदू रीति रिवाजों से हुई इस शादी में टीवी कपल शीना बजाज और रोहित पुरोहित ने भी बतौर मेहमान शिरकत की थी.
जब शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आईं तो फैंस हैरान हो गए, लेकिन अब सब इस नए नवेले शादीशुदा कपल को बधाइयां भी दे रहे हैं. पिक्स में आरती अपने पति के साथ बहुत खुश दिख रही हैं.
विशारद एक टैक्स कंसल्टेंट हैं जिनका मुख्य बिजनेस मॉरिशस में हैं. जानकारी के अनुसार दोनों शादी के बाद मुंबई शिफ्ट करने वाले हैं. विशारद को बिजनेस से सिलसिले में काफी ट्रैवल करना पड़ता है. लेकिन उन्हें मुंबई में सेटल होने में कोई दिक्कत नहीं है. काम की बात करें तो आरती छाबड़िया ने 'लज्जा', 'शूटआउट एट लोखंडावाला', 'पार्टनर' और 'मिलेंगे मिलेंगे' समेत कई फिल्मों में काम किया है.