Close

‘दीया और बाती हम’ की एक्ट्रेस पूजा शर्मा बनीं मां, देखें पिक्स (Diya Aur Baati Hum actress Pooja Sharma becomes a proud mother of a lil girl!)

यह वीकएंड मशहूर टीवी सीरियल दीया और बाती हम (Diya Aur Baati Hum) में काम कर चुकी टीवी एक्ट्रेस पूजा शर्मा (Pooja Sharma) और उनके पति पुष्कर पंडित के लिए बहुत स्पेशल था. रविवार को पूजा शर्मा ने बेटी को जन्म दिया. आपको बता दें कि पूजा और पुष्कर दूसरी बार पैरेंट्स बने हैं. उनकी पहली बेटी वियाना का जन्म अगस्त 2017 को हुआ था. अब उनकी फैमिली कंप्लीट हो गई है. पूजा के पति पुष्कर ने यह ख़बर इंस्टाग्राम पर शेयर की. उन्होंने यह न्यूज़ शेयर करते हुए लिखा, दो नन्हीं परियां....मैं इससे ज़्यादा और कुछ नहीं मांग सकता. वियाना अपनी छोटी बहन का गर्मजोशी से स्वागत कर रही है. प्राउड पैरेंट्स ऑफ टु लिटिल एंजेल्स. थैंकयू पूजा... Pooja Sharma Pooja Sharma पिक्स को देखकर समझ में आ रहा है कि वियाना अपने परिवार में शामिल हुई अपनी छोटी बहन को देखकर कितनी ख़ुश है. वह अपनी बहन के हथेलियों को किस कर रही है.... Pooja Sharma Pooja Sharma Pooja Sharma Pooja Sharma दीया और बाती हम की एक्ट्रेस पूजा शर्मा ने इस सीरियल के अलावा रुक जाना नहीं, तू मेरा हीरो जैसे कई सीरियल्स में काम किया है. पूजा ने अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा इस साल अप्रैल में की थी. प्रेग्नेंसी के बारे में बताते हुए उन्होंने अपनी बेची वियाना की पिक शेयर करते हुए लिखा, प्यार करने के लिए एक और...जल्द ही हमारा परिवार चार लोगों का हो जाएगा..हमारा परिवार बढ़ रहा है. ब्लेस्ड... Pooja Sharma पूजा के पति पुष्कर पंडित जो कि एक टीवी डायरेक्टर हैं, उन्होंने तू मेरा हीरो डायरेक्ट किया था. इसी शो के सेट पर पूजा और पुष्कर मिले और उन्हें एक-दूसरे से प्यार हो गया. उन्होंने थोड़े समय डेट करने के बाद 22 फरवरी 2016 में शादी कर ली. ये भी पढ़ेंः फिल्म रिव्यूः कबीर सिंह (Film Review Of Kabir Singh)  

Share this article