Close

बच्चों के साथ लंदन में छुट्टियां मना रही हैं करीना और करिश्मा (Taimur Ali Khan, Kareena Kapoor Khan take over the streets of London with Karisma Kapoor)

हेक्टिक वर्क शेड्यूल और प्रोफेशनल कंमिट्मेंट्स के बावजूद करीना कपूर ख़ान (Kareena Kapoor Khan) और सैफ अली ख़ान (Saif Ali Khan) परिवार के लिए समय निकालकर सालभर में दो-तीन छुट्टियां (Holidays) मनाने निकल ही जाते हैं. चाहे कितना भी काम क्यों न हो, सैफरीना फैमिली लाइफ को पहली प्राथमिकता देते हैं. हमेशा की तरह सैफ और करीना तैमूर (Taimur) के साथ एक बार फिर विदेश घूमने गए हैं. वेकेशन के कुछ दिन इटली में बिताने के बाद अब ख़ान परिवार लंदन की गलियों में घूम रहा है और उनके लंदन वेकेशन के पिक्स सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. करीना और सैफ का साथ देने के लिए करिश्मा कपूर भी अपने दोनों बच्चों समायरा कपूर और कियान राज कपूर के साथ लंदन पहुंच चुकी हैं. अपने लंदन वेकेशन के कुछ पिक्स करीना व करिश्मा ने सोशल मीडिया पर शेयर किए, जो वायरल हो रहे हैं.  करिश्मा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर करीना और तैमूर के साथ अपने बच्चों की एक पिक शेयर की. जिसमें दोनों बहनें और उनके बच्चे दिख रहे हैं. कियान के साथ में आइसक्रीम का कोन है और तैमूर हमेशा की तरह प्यारी-सी स्माइल दे रहा है. करीना इस फोटो में बिना मेकअप के दिख रही हैं, जबकि करिश्मा रेड लिपस्टिक में बेहद ख़ूबसूरत लग रही हैं. Taimur Ali Khan with Kareena Kapoor Khan in london   एक पिक में कियान और तैमूर साथ नज़र आ रहे हैं. दोनों भाई हाथ पकड़े लंदन की सड़कों पर चल रहे हैं. Taimur Ali Khan आपको याद दिला दें कि इसके पहले इटली वेकेशन के दौरान करीना ने अपनी बिना मेकअप की एक पिक शेयर की थी, जिसके कारण उन्हें बहुत ट्रोल किया गया था. ट्रोलर्स ने उन्हें भद्दे कमेंट्स किए थे. लेकिन करीना एक बार फिर बिना मेकअप वाली पिक शेयर करके यह साफ कर दिया कि उन्हें इस तरह के कमेंट्स से कोई फर्क नहीं पड़ता. Kareena Kapoor Khan Kareena Kapoor Khan जैसा कि हमने आपको पहले बताया लंदन जाने से पहले सैफरीना और तैमूर के कुछ दिन इटली में बिताए जिसके पिक्स भी सोशल मीडिया पर छाए रहे. Saif Ali Khan and Kareena Kapoor Khan Taimur Ali Khan, Kareena Kapoor And Saif Ali Khan Taimur Ali Khan, Kareena Kapoor Khan And Saif Ali Khan ये भी पढ़ेंः टीवी एक्टर्स जो रियालिटी शोज़ में काम करके स्टार बने (TV Actors Who Rose To Stardom After Reality Shows)  

Share this article