Link Copied
वाह ताज! का मज़ेदार ट्रेलर रिलीज़
भारत की शान माने जाने वाले ताजमहल को किसने बनवाया है ये तो आप जानते ही होंगे, लेकिन क्या आप जानते हैं कि ताजमहल किसकी ज़मीन पर बना है? नहीं, तो चलिए आपको मिलवाते हैं. ताज की ज़मीन पर दावा कर दिया है किसान तुकाराम और उनकी पत्नी ने. दोनों अपनी ज़मीन पर कब्ज़ा करने के लिए पहुंच जाते हैं आगरा. यक़ीनन ये सब आपको बहुत ही मज़ेदार लग रहा होगा. आप भी हंसे बिना रह नहीं पाएंगे और कह उठेंगे वाह ताज!. श्रेयस तलपड़े और मंजरी फडणीस स्टारर वाह ताज! फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है. भ्रष्ट सिस्टम से लड़ते हुए किसान की कहानी को बड़े ही कॉमिक और व्यंगात्मक तरीक़े से दिखाने की कोशिश की गई है. ट्रेलर में आवाज़ फिल्म 23 सितंबर को रिलीज़ होगी.
https://youtu.be/eaRQpetZMfk