Close

पति के साथ छुट्टियां मना रही हैं ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की स्वर्णा (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai fame Parul Chauhan gets romantic with husband; shares pictures)

लोकप्रिय सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में स्वर्णा की भूमिका निभा चुकी पारुल चौहान (Parul Chauhan) खाली समय का पूरा फ़ायदा उठा रही हैं. वे अपने पति (Husband) चिराग ठक्कर (Chirag Thakkar) के साथ महाराष्ट्र की नई-नई जगहों की सैर कर रही हैं और वहां के स्वादिष्ट पकवान का आनंद ले रही हैं. हाल ही में पारुल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वेकेशन के कुछ पिक्स (Pics) शेयर किए हैं, जिन्हें देखकर लग रहा है कि पारुल और चिराग का हनीमून फेज अभी खत्म नहीं हुआ है.. Parul Chauhan With Husband Parul Chauhan चिराग ने भी वाइन विलेज़ ट्रिप का पिक शेयर करते हुए कैप्शन दिया वीकएंड फोरकास्ट-100% वाइन... Parul Chauhan With Husband Parul Chauhan Parul Chauhan With Her Husband   Parul Chauhan With Husband Parul Chauhan With Husband Parul Chauhan With Husband Parul Chauhan With Husband Parul Chauhan With Husband Parul Chauhan With Husband
 
आपको याद दिला दें कि पारुल ने पिछले महीने ये रिश्ता क्या कहलाता है छोड़ दिया था. वे इस शो के साथ ढाई सालों से जुड़ी थीं. पारुल को शो में जेनरेशन लीप के बाद दादी का रोल निभाने के लिए कहा गया, जिसके लिए वे तैयार नहीं थीं और उन्होंने शो छोड़ दिया. शो छोड़ने के बाद दिए इंटरव्यू में पारुल ने कहा कि मैंने शो छोड़ दिया, क्योंकि मैं करियर में इतनी जल्दी दादी का रोल निभाने के लिए तैयार नहीं हूं. मुझे लगा कि मैं इस रोल के साथ न्याय नहीं कर पाऊंगी. मैं प्रोड्यूसर के साथ इस बारे में बात की और वे मेरी बात समझ गए. आपको बता दें कि पारुल की शादी पिछले साल दिसंबर में हुई थी और अब वे अपने पति के साथ शादीशुदा जीवन का आनंद उठा रही हैं.
   
 

Share this article