एक्ट्रेस और पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) सभी महिलाओं के लिए प्रेरणा हैं. वे अपने दम तक अपनी दो बेटियों (Daughters) रिनी (19) और अलिशा (10) की देखभाल कर रही हैं. आपको बता दें कि सुष्मिता ने रिनी को वर्ष 2000 में गोद लिया था और अलिशा को 2010 में, लेकिन वे दोनों बेटियों की हमेशा अपने बच्चों की तरह ही ट्रीट किया. गोद लिए हुए बच्चे को इस बारे में बताना आसान नहीं होता, लेकिन सुष्मिता ने हिम्मत दिखाते हुए अपनी बेटियों के यह सच्चाई बताई.
एक इंटरव्यू में इसका खुलासा करते हुए सुष्मिता ने कहा कि हमने ऑपोज़िट्स वाला गेम खेला, जैसे-टॉल-शॉर्ट, थिन-फैट इत्यादि. उसके बाद मैंने कहा अडॉप्टेड और बायोलॉजिकल. फिर रिनी ने कहा, '' क्या मैं अडॉप्टेड हूं'' तो मैंने कहा हां, क्योंकि बायोलॉजिकल बोरिंग होते हैं. मैं स्पेशल हो, क्योंकि तुम दिल से जुड़ी हो और दिल से पैदा हुई हो. फिर वो सबसे यही कहती रहती थी कि तुम बायोलॉजिकल हो तो तुम बोरिंग हो. मुझे खुशी है कि मेरा यह आइडिया दोनों बेटियों के टाइम में काम आया और मैं दोनों को बता पाई कि उन्हें मैंने गोद लिया है और उन्होंने इस बात का आसानी से स्वीकार भी कर लिया.
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए सुष्मिता ने कहा कि मैं चाहती हूं कि मेरी बेटियां जब 18 क्रॉस कर लें तो कम से कम उन्हें यह पता चल सके कि उनके रियल पैरेंट्स कौन हैं. इसलिए जब रिनी 16 की हुई थी तो सुष्मिता ने उससे कहा था कि वो कोर्ट जाकर अपने रियल पैरेंट्स के बारे में पता कर सकती है. सुष्मिता ने कहा कि मैंने उसे बताया कि मुझे नहीं पता कि कोर्ट में तुम्हारे रियल पैरेंट्स के बारे में सही जानकारी मिलेगी कि नहीं लेकिन अगर तुम्हें जानना है तो तुम जान सकती हो, क्योंकि यह तुम्हारा अधिकार है तो रिनी नेे कहा कि आप क्यों चाहती हैं कि मैं जाकर उनके बारे में पता लगाऊं तो मैंने उससे कहा कि मैं यह नहीं कह रही कि तुम जाकर अपने पैरेंट्स का पता लगाओ, मैं तो सिर्फ यह कह रही हूं कि तुम्हें ऐसा करने का अधिकार है. तो रिनी दो सेकेंड रुककर बोली कि तो उनका पता नहीं लगाना चाहती. हमें यह जानकर अच्छा लगा कि रिनी ने इतनी परिपक्वता के साथ इस मैटर को हैंडल किया.
आपको बता दें कि सुष्मिता सेन इन दिनों रोमन शॉल को डेट कर रही हैं और उनकी दोनों बेटियों ने अपनी मम्मा के बॉयफ्रेंड को दिल से स्वीकार कर लिया है और वे उन्हें अपने परिवार का हिस्सा समझती है. सुष्मिता का पूरा परिवार अक्सर छुट्टियां मनाने साथ जाता है.
काम की बात करें तो सुष्मिता लंबे समय से सिल्वर स्क्रीन से दूर हैं. पिछले साल एक इवेंट में जब उनके कमबैक के बारे में पूछा गया था तो उन्होंने कहा था कि मैं पिछले डेढ़ साल से अलग-अलग स्क्रीप्ट्स पढ़ रही हूं. मुझे लगता है कि कुछ समय के अंदर ही मैं फिल्म साइन कर लूंगी. यह ज़रूरी नहीं है कि चूंकि मैं तैयार हूं तो मेरे लिए परफेक्ट स्क्रीप्ट भी रेडी हो.
ये भी पढ़ेंः वाराणसी में बोट राइड का आनंद उठा रहे हैं लव बर्ड्स रणबीर और आलिया, देखें पिक्स व वीडियो (Alia Bhatt-Ranbir Kapoor’s Boat Ride In Varanasi – See Pics And Videos)
Link Copied