Close

वाराणसी में बोट राइड का आनंद उठा रहे हैं लव बर्ड्स रणबीर और आलिया, देखें पिक्स व वीडियो (Alia Bhatt-Ranbir Kapoor’s Boat Ride In Varanasi – See Pics And Videos)

लव बर्ड्स आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) की शूटिंग के लिए वाराणसी (Varanasi) में हैं. इंटरनेट पर रणबीर और आलिया भट्ट की वाराणसी में हो रही शूटिंग के पिक्स और वीडियो वायरल हो रहे हैं. एक पिक में रणबीर और आलिया बेहद प्यारे दिख रहे हैं. रणबीर ने ऑलिव ग्रीन कलर की शर्ट और ब्लू जीन्स पहन रखी है, जबकि आलिया व्हाइट टॉप के साथ रेड लॉन्ग श्रग और ब्लू डेनिम पहन रखी है और वे इस लुक में बेहद प्यारी दिख रही हैं. आलिया ने ब्राउन कलर का बैग पैक भी कैरी किया है. इस जोड़ी ने गंगा घाट पर नाव में सीन शूट किया. एक सीन में रणबीर आलिया का हाथ पकड़े हुए हैं. वहीं एक पिक में आलिया और रणबीर बनारस की गर्मी से ख़ुद को बचाने की कोशिश कर रहे हैं और हाथों में मिनी फैन लिए हुए हैं.  आपको बता दें कि इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और मौनी रॉय जैसे सितारे भी हैं और इसकी शूटिंग बुल्गारिया और मुंबई में हो चुकी है और आगे की शूटिंग वाराणसी में चल रही है. आप भी देखिए पिक्स... Alia Bhatt-Ranbir Kapoor Alia Bhatt and Ranbir Kapoor Alia Bhatt with Ranbir Kapoor Alia Bhatt-Ranbir Kapoor Alia Bhatt and Ranbir Kapoor फैन्स ने उनके सूट का वीडियो बनाकर ट्विटर पर पोस्ट कर दिया. इस वीडियो में आलिया और रणबीर रात के समय नाव की सवारी का आनंद लेते हुए नज़र आ रहे हैं.  देखें वीडियो https://twitter.com/Ranbir_Kingdom/status/1135372819624280065 सुनने में आ रहा है कि वाराणसी में ब्रह्मात्र की शूटिंग 20 दिनों तक चलनेवाली है और इतने दिनों के लिए फिल्म की टीम वहीं रहेगी. ये भी पढ़ेंः बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में दिखा सितारों का जलवा, देखें पिक्स व इनसाइड वीडियो (Inside Baba Siddique’s Iftar Party: Shah Rukh Khan Enjoys Kebabs, Salman Khan Takes Selfies. See Pics, Videos)  

Share this article