Close

तैमूर के साथ इटली में छुट्टियां मना रहे हैं सैफरीना, देखें पिक्स (Kareena Kapoor, Saif Ali Khan chill under the Tuscan sun with son Taimur)

Kareena Kapoor, Saif Ali Khan and Taimur
Kareena Kapoor, Saif Ali Khan and Taimur
Kareena Kapoor and Saif Ali Khan
पूनम ने पिक शेयर करते हुए लिखा है कि हैलो तुस्कैनी फ्रॉम पटौदीज़. एक दूसरे पिक में सैफरीना किसी मार्केट एरिया में नज़र आ रहे हैं. जबकि एक पिक सैफ और करीना की सेल्फी है. जिसमें सैफ वाइट बाथ रोब पहने हुए हैं और करीना यलो स्विमसूट में हैं. आपको याद दिला दें कि पिछले हफ़्ते करीना और सैफ तैमूर के साथ छुट्टियां मनाने के लिए लंदन रवाना हुए थे. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सैफ इंग्लैड में इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच 9 जून को होनेवाला मैच देखेंगे. 
Kareena Kapoor and Saif Ali Khan
काम की बात करें तो सैफ नेटफ्लिक्स में सेक्रेड गेम्स के अगले सीज़न में नज़र आने वाले हैं, जबकि करीना अक्षय कुमार, दिलजीत दोशान और कियारा आडवानी के साथ फिल्म गुड न्यूज़ में दिखेंगी. इसके अलावा वे इरफान ख़ान की अंग्रेज़ी मीडियम में भी स्पेशल रोल कर रही हैं. साल के अंत में वे करण जौहर की बहुप्रतिक्षित फिल्म तख्त की शूटिंग शुरू कर देंगी.  करीना डांस रिएलिटी शो डांस इंडिया डांस भी जज करनेवाली हैं. जिसके लिए उन्हें किसी एक्ट्रेस को टीवी पर आने के लिए अब तक की सबसे बड़ी राशि दी जा रही है. करीना ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें जितना पैसा मिल रहा है वो उतना डिज़र्व करती हैं. उनके अनुसार, टीवी पर बहुत मेहनत करनी पड़ती है. इस शो के लिए मुझे कई घंटे देने पड़ेंगे, इसलिए जो राशि मुझे मिल रही है वो बिल्कुल सही है. 

Share this article