Close

‘दीया और बाती हम’ की संध्या ने मनाया अपने बेटे का दूसरा जन्मदिन, देखें पिक व वीडियो (Deepika Singh Goyal celebrates son Soham’s second birthday, shares an adorable photo)

लोकप्रिय टीवी सीरियल 'दीया और बाती हम' (Diya Aur Baati Hum) में संध्या बींदणी का किरदार निभाने वाली टीवी एक्ट्रेस दीपिका सिंह गोयल (Deepika Singh Goyal) टीवी जगत की सबसे लोकप्रिय कलाकारों में से एक हैं. इस एक्ट्रेस ने कल अपने पति व परिवार के साथ अपने बेटे को दूसरा जन्मदिन सेलिब्रेट किया और उसके पिक्चर्स इंस्टाग्राम पर शेयर किए.. आपको याद दिला दें कि दीपिका ने 2014 में डायरेक्टर रोहित राज से शादी की थी. दीपिका ने एक फोटो और वीडियो शेयर की, जिसमें उनका बेटा सोहम अपने दोस्तों के साथ मिलकर केक कट रहा है. एक पिक्चर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, '' मेरे क्यूटी पाई सोहम, तुमको जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं. मुझे इस बात पर विश्वास ही नहीं हो रहा कि तुम 2 साल के हो गए. तुम मेरी ज़िंदगी में बहुत सारा प्यार और ख़ुशियां लाए हो. ईश्वर करे तो तुम्हारी ज़िंदगी अच्छी सेहत, प्यार और आनंद से भरी रहे. सॉरी मैं तुम्हारे साथ पूरा दिन नहीं बिता सकी, क्योंकि तुम्हें तो पता है कि मम्मा काम करती है. '' Deepika Singh Goyal https://www.instagram.com/p/BxsceadBwny/ आपको याद दिला दें कि दीपिका ने दीया और बाती हम में संध्या के किरदार के साथ टीवी इंडस्ट्री में कदम रखा है. यह शो टीवी पर पांच सालों तक चला था और दर्शकों के बीच बेहद लोकप्रिय था. रोहित से शादी के बाद एक इंटरव्यू में अपने पति के बारे में बात करते हुए संध्या ने कहा था कि रोहित ने मुझे सबकुछ सिखाया. अब तक मैंने जो कुछ भी सीखा है, उसका श्रेय रोहित को जाता है. उन्होंने ही मुझे एक्ट्रेस बनाया है. मैं उनपर आंख मूंदकर विश्वास करती हूं. हम सेट पर 12 से 18 घंटों तक साथ रहते थे. हमें एक-दूसरे की पसंद-नापसंद सबकुछ पता है. इसलिए वे मेरे लिए सबसे सही व्यक्ति हैं.'' आपको बता दें कि दीपिका इन दिनो बालाजी के नए शो कवच 2 के लिए शूट कर रही हैं, जिसमें उनका मुख्य किरदार होगा. उनके अलावा इस सीरियल में साक्षी तंवर, प्राची देसाई और राम कपूर भी नज़र आएंगे. ये भी पढ़ेंः राजघराने से संबंध रखनेवाली इस अभिनेत्री को ऑडिशन में अंजान व्यक्ति के साथ इंटिमेट होने के लिए कहा गया (‘Had To Make Out With Stranger’- Aditi Rao Hydari)    

Share this article