Link Copied
कांस फिल्म फेस्टिवल में दीपिका, प्रियंका और कंगना ने बिखेरे अपने जलवे, देखें पिक्स (Cannes 2019: Deepika, Priyanka And Kangana Dazzled On red carpet)
कांस फिल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival) शुरू हो चुका है. यह फेस्टिवल बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ के बीच बेहद लोकप्रिय है. कल टीवी एक्ट्रेस हिना ख़ान का कांस लुक ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा था. अब दीपिका, कंगना और प्रियंका (Deepika,Kangana and Priyanka) का रेड कार्पेट लुक (Red Carpet Look) चर्चा में है. दीपिका ने इस इंवेट के लिए ऑफ व्हाइट कलर का हाई स्लिट गाउन पहना था. दीपिका पादुकोण की ड्रेस बेहद ही खास था. क्रीम और चॉकलेटी कलर के गाउन में सबसे आकर्षण था ड्रेस का स्टेटमेंट बो. दीपिका की इस ड्रेस को पीटर डूंडास ने बनाया है. दीपिका के मेकअप की बात करें तो एक्ट्रेस रिवर्स कैट आई लुक का इस्तेमाल किया. जो ड्रेस के मुताबिक परफेक्ट लग रही थी. इस ड्रेस में दीपिका ड्रामा क्वीन लग रही थीं.
दीपिका के अलावा बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा भी कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर अपने जलवे बिखेरती दिखाई दीं. प्रियंका चोपड़ा ने इस अवसर पर शाइनी ब्लैक और मरून कलर का गाउन पहना. इस गाउन को प्रियंका का एक परफेक्ट पिक कहा जा सकता है. आपको तो याद ही होगा कि इससे पहले मेट गाला 2019 में प्रियंका अपनी अजीबो-गरीब ड्रेस को लेकर सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल हुई थीं. प्रियंका का मेट गाला लुक देश में लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ था.
दीपिका और प्रियंका के अलावा कंगना रनौत भी इस फेस्टिवल का हिस्सा बनीं. इस अवसर में कंगना ने कंजीवरम साड़ी को नए अंदाज़ में पहना. साड़ी के साथ कंगना ने ज़रदोज़ी वर्क वाला कस्टम कॉर्सेट, पेपलम स्टाइल बेल्ट और ग्लव्स पहन रखा था, जो उनके लुक को ड्रामेटिक टच दे रहा था. आपको बता दें कि इस प्रोग्राम के लिए कंगना ने ख़ासतौर पर 5 किलो वज़न कम किया है.
ये भी पढ़ेंः कांस फिल्म फेस्टिवल में छाईं हिना ख़ान, फैन्स ने की जमकर तारीफ़ (Cannes 2019: Hina Khan Shines Bright Like A Diamond In Her Red Carpet Debut)