आपको शायद यह जानकर आश्चर्य होगा कि बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस दिशा पटानी (Disha Patani), जो इन दिनों टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की गर्लफ्रेंड (Girlfriend) हैं, अपने स्ट्रगलिंग डेज़ में टीवी के हॉट हंक पार्थ समथान (Parth Samthaan) के साथ रिलेशनशिप (Relationship) में थीं. आपको बता दें कि पार्थ इन दिनों एकता कपूर के लोकप्रिय टीवी सीरियल कसौटी ज़िंदगी की 2 में अनुराग बासु का किरदार निभाते हैं. चूंकि दिशा उस समय ज़्यादा फेमस नहीं थीं. इसलिए इस रिश्ते के बारे में ज़्यादा चर्चा नहीं हुई. लेकिन दिशा के फेमस होते ही उनके पास्ट रिलेशनशिप के बारे में जोरो-शोरों से बातें होने लगीं.
पार्थ और दिशा कम से कम तीन साल तक रिलेशनशिप में थे. एक मशहूर साइट पर उनकी लवस्टोरी पर छपी रिपोर्ट के अनुसार, '' 2.5 साल तक उनका रिश्ता पार्थ के साथ काफ़ी अच्छा लगा. पार्थ उस समय टीवी जगत में अपना सिक्का जमा चुके थे और दिशा स्ट्रगल कर रही थीं. पार्थ ज़रूरत पड़ने पर दिशा को फायनेंशियल हेल्प भी करते थे. लेकिन धीरे-धीरे उनके रिश्ते में दरार पड़ने लगी और दोनों के ईगो क्लेश होने लगे. दिशा को धीरे-धीरे पार्थ की ऐय्याशियों का पता चलने लगा.
कपल से जुड़े करीबी मित्रों के अनुसार, पार्थ दिशा को लेकर बहुत पोज़ेसिव थे और यहां तक कि उनका फोन भी चेक रहते थे. दिशा ने जब पार्थ को छोड़ दिया तो पार्थ ने ये कहानियां बनाना शुरू कर दीं कि दिशा बहुत पोज़ेसिव थी और मेरा फोन चेक करती थी. जबकि सच्चाई उसके ठीक विपरीत थी. दिशा को पार्थ पर पूरा भरोसा था, लेकिन जब उन्होंने पार्थ को चीटिंग करते हुए पकड़ लिया तो बाद में उन पर नज़र रखने के लिए उनका फोन चेक करती थीं.
सूत्रों के अनुसार, पार्थ गलत थे इसलिए वे दिशा को नीचा दिखाने के लिए नई-नई स्टोरीज़ बनाते थे. यहां तक कि उन्होंने अपने दोस्तों से यह भी कहा कि दिशा को उन्होंने छोड़ा नहीं, बल्कि उसके चंगुल से पीछा छुड़ाया, क्योंकि वो उनका पीछा करती थी.
पहली बार जब दिशा ने पार्थ को चीटिंग करते हुए पकड़ा तो उसे माफ करते हुए दूसरा मौक़ा देने का फैसला किया, लेकिन जब दूसरी बार उसे ऐसा करते हुए पकड़ा तो फिर रिश्ते का अंत करने का फैसला ले लिया. इतना ही नहीं, ब्रेकअप के 4 महीने के अंदर ही दिशा को यह भी पता चला कि पार्थ के जीवन में विकास गुप्ता भी हैं और दिशा के साथ रिलेशनशिप के दौरान पार्थ विकास के साथ भी टू-टाइमिंग कर रहा था. रिपोर्ट्स की मानें तो दिशा को इससे जुड़े कुछ सबूत भी मिले थे, जिसके बाद उन्होंने पार्थ से इसे लेकर बात की थी. कहा जाता है कि पार्थ ने भी विकास से रिश्ते की बात मानी तो दिशा ने रिश्ता तोड़ना ही बेहतर समझा. दिशा को तब पता चला कि पार्थ बायसेक्सुअल हैं.
आपको बता दें कि फिलहाल पार्थ कसौटी ज़िंदगी की 2 की अपनी को-स्टार एरिका फर्नांडिस को डेट कर रहे हैं. हालांकि उन्होंने अपने रिलेशनशिप को कभी स्वीकार नहीं किया लेकिन इस बात के अनेक सबूत मिले हैं कि दोनों फिलहाल रिश्ते में हैं. वहीं दिशा पटानी टाइगर श्रॉफ को डेट कर रही हैं और उनका फिल्मी करियर भी अच्छी तरह शेप कर रहा है.
Link Copied