काम की बात करें तो जय और माही अंतिम बार एक साथ किचन चैंपियन के पांचवे सीजन में नज़र आए थे. माही विज ने टीवी पर कई फेमस किरदार निभाए हैं. जिसमें बालिका वधू में नंदिनी और लागी तुझसे लगन में नकुशा का किरदार प्रमुख है. वहीं जय ने बहुत से टीवी शोज़ होस्ट किए हैं.
नए मम्मीज़ की बात करें तो कुछ दिनों पहले एक्ट्रेस सुरवीन चावला ने अपनी बेटी इवा का ख़ूबसूरत पिक सोशल मीडिया पर शेयर किया था. सुरवीन ने रफल्ड ड्रेस पहन रखी थी और इवा को गोद में लिया था. आपको याद दिला दें कि सुरवीन ने 15 अप्रैल को बेटी को जन्म दिया था.
Link Copied