Close

बेटे वियान संग शिल्पा शेट्टी की पूल मस्ती, देखें वीडियो और पिक्स (Shilpa Shetty Chills With Son Viaan in Pool, See Pics And Videos)

अपने बिज़ी शेड्यूल से वक़्त निकालकर शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) इन दिनों पति राज कुंद्रा और बेटे वियान के साथ थाईलैंड में छुट्टियां मना रही हैं. फैमिली के साथ थाईलैंड में वो कितना एन्जॉय कर रही हैं, इसका अंदाज़ा उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की गयी फोटो और वीडियोज़ से लगाया जा सकता है. शिल्पा ने बेटे के साथ पूल में वर्कआउट करता एक वीडियो शेयर किया, जो काफ़ी वायरल हो रहा है. शिल्पा शेट्टी इन दिनों टीवी के पॉप्युलर डांस रियालिटी शो सुपर डांसर ३ में जज की भूमिका निभा रही हैं. आप भी देखें ये दिलचस्प वीडियो और थाईलैंड हॉलिडे की उनके कुछ फ़ुर्सत और मस्ती के पल. https://www.instagram.com/p/BxTufcEDth9/ वीडियो शेयर करते हुए शिल्पा ने लिखा- छुट्टियों की सुबह के वर्कआउट। लोगों ने उनके बेटे के साथ उनकी बॉन्डिंग की काफी सराहना की. फोटो में शिल्पा पति राज कुंद्रा और बेटे वियान के साथ रिलैक्स्ड मूड में नज़र आ रही हैं. पूरा कुंद्रा परिवार थाईलैंड के लग्जीरियस विला सामुजाना में छुट्टियों का मज़ा ले रहा है. https://www.instagram.com/p/BxRkvWEDCV2/

यह भी पढ़ें: फिल्म रिव्यूः स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 (Movie Review Of Student Of The Year 2)

Share this article