Close

प्रियंका चोपड़ा के जेठ जो जोनस ने सोफी टर्नर से की गुपचुप शादी, वीडियो वायरल (Joe Jonas and Sophie Turner Married)

निक जोनस (Nick Jonas) के बड़े भाई और प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) के जेठ जो जोनस (Joe Jonas) अपनी गर्लफ्रेंड (Girlfriend) और गेम ऑफ थ्रोन्स (Game of Thrones) की एक्ट्रेस सोफी टर्नर (Sophie Turner) के साथ शादी (Marriage) के बंधन में बंध गए हैं. जो जोनस और सोफी टर्नर ने अमेरिका के लास वेगस में शादी रचाई है. जो जोनस और सोफी ने क्रिश्चियन रीति-रिवाज से शादी रचाई है. जो और सोफी के एक फैन पेज ने इस शादी की फोटो को शेयर किया है. Joe Jonas and Sophie Turner Joe Jonas and Sophie Turner इसके अलावा सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. इसमें दोनों शादी की कसम पढ़ रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक जो जोनस और सोफी टर्नर बिलबोर्ड म्यूज़िक अवॉर्ड 2019 को अटेंड कर रहे थे. इसके बाद दोनों चर्च में पहुंचे और शादी रचाई. इससे पहले जो ब्रदर्स ने बिलबोर्ड म्यूजिक अवार्ड्स में परफॉर्म भी किया. ऐसे में परिवार के किसी भी सदस्य ने इसकी भनक नहीं लगने दी.  जो जोनस और सोफी टर्नर लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं.  शादी के बाद दोनों ने डांस भी किया. Joe Jonas and Sophie Turner https://www.instagram.com/p/Bw8sez_nCXP/   https://www.instagram.com/p/Bw8wxxvojwj/ जो जोनस और सोफी टर्नर शादी के बाद चार दिन का धूम धड़ाके वाला सेलिब्रेशन करने वाले हैं. दोनों कई सारी पार्टियां आयोजित कर रहे हैं. इस मौके पर सोफी और जो के गेस्ट में दोनों के दोस्त, परिवार और सह-कलाकार मौजूद रहेंगे. ये भी पढ़ेंः आराध्या को लेकर फिर ट्रोल हुईं ऐश, जानिए वजह (Aishwarya Rai Bachchan Targeted By Meanest Trolls For Walking Hand-In-Hand With Aaradhya Bachchan)  

Share this article