Link Copied
चुनाव 2019: सितारे ज़मीं पर… (Election 2019: Celebrities Cast Their Vote In Mumbai)
देशभर की अन्य जगहों के साथ-साथ आज मुंबई की 6 लोकसभा सीटों पर भी मतदान हो रहा है. इसमें फिल्मी सितारे भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. अमिताभ बच्चन परिवार सहित, तो रेखा अकेली सुबह-सुबह वोट देने के लिए पहुंचीं. फिर तो सितारों का सिलसिला ही चल पड़ा. अनुपम खेर, कंगना रानोट, सलमान खान, रवि किशन, माधुरी दीक्षित, अर्जुन रामपाल, प्रियंका चोपड़ा, दीया मिर्ज़ा ने वोटिंग की. हेमा मालिनी ने दोनों बेटियों के साथ वोट दिया. करीना कपूर बेटे तैमूर के साथ आयीं. वरुण धवन, रणवीर सिंह अपने पिता के साथ पहुंचे, तो रितिक रोशन भी अपने पिता राकेश रोशन, मां और बहन के साथ वोट देने के लिए आए. कई कलाकारों ने अपने जीवनसाथी सहित अपने मताधिकारों का प्रयोग किया, जिनमें परेश रावल-स्वरूप, अजय देवगन-काजोल, स्मृति ईरानी, आमिर खान, सोनाली, संजय दत्त आदि ख़ास रहे. चुनाव में खड़ी उर्मिला मातोंडकर, पूनम महाजन, प्रिया दत्त ने भी अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. ये सभी ख़ास आज आम जनता की तरह मतदान कर गर्व महसूस कर रहे थे और इनमें से कई सभी को वोट करने जाने की अपील भी कर रहे थे. गुड, मेरा देश बदल रहा है..!