Close

Birthday Special: एक गाने के इतने पैसे लेते हैं अरिजीत सिंह, देखिए उनके सुपरहिट गाने (Arijit Singh charges Rs 1.5 crore for a live performance )

बॉलीवुड के मोस्ट डिमांडिंग सिंगर अरिजीत सिंह (Arijit Singh) का आज जन्मदिन (Birthday) हैं. आज वे 32 वर्ष के हो गए हैं. पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद से निकलकर अरिजीत ने अपनी प्रतिभा और लगन से अपनी एक बड़ी पहचान बनाई है. Arijit Singh अरिजीत कभी अपनी गायिकी के लिए फैन्स के बीच लोकप्रिय रहे तो दूसरी ओर विवादों से भी उनका गहरा नाता रहा है. बॉलीवुड में अरिजीत का पहला गाना 2011 में आई फिल्म 'मर्डर 2' का 'फिर मोहब्बत करने चला है तू...' था. इस गाने के रिलीज ने अरिजीत को रातों-रात स्टार बना दिया था. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि अरिजीत ने ये गाना 2009 में गाया था, लेकिन ये उस वक्त रिलीज नहीं हो सका. अरिजीत 45 मिनट गाने लिए के लिए 1.5 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं. वहीं बॉलीवुड के एक गाने के लिए अरिजीत की फीस 16 लाख तक है. इतनी फीस के बाद भी अरिजीत एकदम सादा जीवन जीते हैं. अरिजीत आज भी पब्लिक ट्रांसपोर्ट से ट्रैवल करना पसंद करते हैं. बॉलीवुड के इस मोस्ट फेवरेट सिंगर के जन्मदिन के अवसर पर सुनिए उनके कुछ हिट गानें... 1. तुम ही हो (आशिकी 2) https://www.youtube.com/watch?v=Umqb9KENgmk 2. अगर तुम साथ हो ( तनाशा) https://www.youtube.com/watch?v=sK7riqg2mr4 3. चन्ना मेराया ( ए दिल है मुश्किल) https://www.youtube.com/watch?v=bzSTpdcs-EI 4.  कभी जो बादल बरसे (जैकपॉट) https://www.youtube.com/watch?v=2OTABRUzyFQ 5. रोके ना रुके नैना ( बदरी की दुल्हनिया) https://www.youtube.com/watch?v=5TnHTrXsBOU 6. रंगे दे तू मोहे गेरुआ ( दिलवाले) https://www.youtube.com/watch?v=AEIVhBS6baE 7.  भीगी भीगी सड़कों पे ( सनम रे) https://www.youtube.com/watch?v=DS-raAyMxl4 8. तेरी मेरी कहानी (गब्बर इज़ बैक https://www.youtube.com/watch?v=ZWAGn4yyRMM 9. जनम जनम साथ चलना है (अरिजीत सिंह) https://www.youtube.com/watch?v=pIBoAh4OXhQ 10. तेरे संग यारा (रुस्तम) https://www.youtube.com/watch?v=5mpq_4rzB1U ये भी पढ़ेंः फ्रेंड की शादी में दिव्यांका त्रिपाठी ने जमकर की मस्ती, देखें पिक्स (Divyanka Tripathi Dahiya And Hubby Vivek Spread Happiness At A Friend’s Wedding – View Pics)  

Share this article