Link Copied
’31 अक्टूबर’ का दमदार ट्रेलर रिलीज़
31 अक्टूबर 1984 का वो भयानक और दिल दहला देनेवाला दिन, जब प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या उन्हीं के सिख बॉडीगार्ड ने कर दी थी. जिसके बाद पूरे देश में सिख विरोधी दंगे भड़क उठे थे. साल 1984 के इसी भयानक, दिल दहला देनेवाली और इंसानियत को रौंदने वाली त्रासदी पर बनी है फिल्म 31 अक्टूबर. फिल्म में सोहा अली खान और वीर दास लीड रोल में हैं. सिख परिवार के रूप में सोहा और वीर दास अपने दोनों बच्चों के साथ इन दंगों से बचने की कोशिश करते नज़र आएंगे. फिल्म को डायरेक्ट किया है शिवाजी लोटन पाटील ने. ट्रेलर बेहद ही दमदार है, ख़ासकर इसमें पूछे गए कुछ सवाल, जैसे- क्या हर सरदार इंदिरा गांधी का हत्यारा है? क्या हर सरदार पाकिस्तान का एजेंट है? जो आपको सोचने पर मजबूर कर देंगे. आप भी देखें ये ट्रेलर.
https://youtu.be/9yuGao8d4nU