Close

समर मैजिक: गुलाब जामुन आइस्क्रीम (Summer Magic: Gulab Jamun Icecream)

आइस्क्रीम (Ice cream) सभी की फेवरेट होती है, लेकिन बाज़ार से ख़रीदी हुई आइस्क्रीम में शुगर और कैलोरी की मात्रा बहुत ज़्यादा होती है. अगर आप भी एक्स्ट्रा कैलोरीज़ खाने से बचना चाहते हैं, तो समर मैजिक ट्राई करें. ये होममेड आइस्क्रीम (Homemade Ice Cream) बनाने में बेहद आसान और खाने में बेहद टेस्टी होती है. Gulab Jamun Icecream सामग्री:
  • 1 लीटर दूध
  • 1 कप फ्रेश क्रीम
  • 1 टीस्पून वेनीला एसेंस
  • आधा टीस्पून कॉर्नफ्लोर
  • आधा कप शक्कर
  • 10 गुलाब जामुन (छोटेवाले)
  • थोड़ा-सा कटा हुआ पिस्ता
विधि:
  • 2 टेबलस्पून दूध में कॉर्नफ्लोर मिलाकर घोल बनाएं.
  • बचे हुए दूध को गरम करें. उबाल आने पर कॉर्नफ्लोर का घोल मिलाकर लगातार चलाते हुए धीमी आंच पर पकाएं. गाढ़ा होने पर शक्कर मिलाएं.
  • 1-2 मिनट बाद आंच से उतार लें. ठंडा होने दें.
  • पूरी तरह से ठंडा होने पर ब्लेंडर में ब्लेंड करें और फ्रीज़र में 3 घंटे तक रखें.
  • 3 घंटे के बाद दूध में फे्रश क्रीम और वेनीला एसेंस मिलाकर ब्लेंडर में दोबारा ब्लेंड करें.
  • आयताकार एयर कंटेनर में छोटेवाले गुलाब जामुन क्रमानुसार रखें.
  • ऊपर से ब्लेंड किया हुआ दूध डालें.
  • फिर बचे हुए गुलाब जामुन को क्रश करके डालें.
  • पिस्ता से गार्निश करके कंटेनर को ढक्कन लगाएं.
  • इसे फ्रीज़र में 8-10 घंटे तक सेट होने के लिए रखें.
  • आइस्क्रीम को स्लाइस में काटकर ठंडा-ठंडा सर्व करें.

Share this article