Close

जानिए रणबीर और आलिया भट्ट के रिश्ते के बारे में बड़ी बहन पूजा भट्ट ने क्या कहा? (Here’s What Pooja Bhatt has to say about Alia Bhatt and Ranbir Kapoor’s Relationship)

बॉलीवुड की क्यूट एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और चार्मिंग एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के रिश्ते (Relation) के बारे में अब हर कोई जानता है. शुरुआत में आलिया और रणबीर इसके बारे में ज़्यादा खुलकर बात नहीं करते थे, लेकिन अब वे अपने प्यार का खुलेआम इजहार करने लगे हैं. हाल ही में एक अवॉर्ड फंक्शन में आलिया ने रणबीर के लिए अपने प्यार का इजहार भी किया. रणबीर के पैरेंट्स ऋषि कपूर और नीतू कपूर को आलिया बहुत पसंद हैं. वहीं, आलिया के पैरेंट्स महेश भट्ट और सोनी राजदान भी इस रिश्ते को मंजूरी दे चुके हैं. हाल ही में आलिया की बड़ी बहन पूजा भट्ट ने इस बारे में बात की. Pooja Bhatt's Comment Alia Bhatt and Shahruk एक मशहूर अखबार में दिए इंटरव्यू में पूजा भट्ट ने कहा कि जहां तक आलिया के रिश्ते की बात है तो वो कोई भी फैसला ले सकती है, ये उसका अपना अधिकार है. हम उसके लिए तय करने वाले कोई नहीं हैं. वह खुश और सुरक्षित रहे, यह सुनिश्चित करने के लिए हम हमेशा उसके साथ हैं. हम किसी भी तरह से एक-दूसरे की जिंदगी में खुद को फोर्स नहीं करते हैं. Alia Bhatt and Ranbir Kapoor जब पूजा भट्ट से आलिया के करियर के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि आलिया बहुत उम्दा कलाकार हैं. उसने गली बॉय, उड़ता पंजाब, राज़ी जैसी फिल्में की हैं, जिनमें उसका परफॉर्मेंस कमाल का रहा है. वो दिन ब दिन निखरती जा रही है. आलिया दिल से फिल्मों का चुनाव करती है और इसी कारण उसे सफलता मिल रही है. Alia Bhatt and Ranbir Kapoor   इसी बीच आलिया से जब उनकी शादी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने साफ कह दिया कि ''आप लोग मेरी शादी करवाने के पीछे क्यों पड़े हो. फिलहाल मेरा ऐसा कोई प्लान नहीं है.'' अपने बॉयफ्रेंड की रणबीर कपूर की तारीफ़ करते हुए आलिया ने कहा कि'' रणबीर बहुत ही सिंपल इंसान हैं. मैं तो यह सोचती हूं कि काश मैं उनके जैसी हो पाती. वो मुझसे बहुत ज़्यादा बेहतर इंसान हैं. '' ये भी पढेंः  मालदीव्स में छुट्टियों का मज़ा ले रही हैं हिना ख़ान, देखें पिक्स (Hina Khan In Her Latest Photos From The Maldives Trip)      

Share this article