शादी टूटने की खबर हमेशा दुखी कर देती है, लेकिन टीवी जगत के एक और कपल ने तलाक लेने का फैसला लिया है. रूप-मर्द का नया स्वरूप के एक्टर आलोक नरूला (Alok Narula) अपनी पत्नी (Wife) अंशु मलिक (Anshu Malik) को तलाक़ (Divorce) देने वाले हैं. इस कपल ने दिसंबर 2015 में धूमधाम से शादी की थी. लेकिन अब वे अपना तीन साल पुराना रिश्ता तोड़ना चाहते हैं. एक मशहूर अख़बार से बात करते हुए अंशु ने कहा कि हमने आपसी सहमति से तलाक का निर्णय किया है. हमारा स्वभाव काफ़ी अलग है, जिसके कारण हमें एक-दूसरे के साथ रहने या एक-दूसरे को समझने में परेशानी होती है.
इस जोड़े को जानने वाले क़रीबी सूत्र के अनुसार, '' आलोक और अंशु अच्छे दोस्त थे. उन्होंने तक़रीबन डेढ़ साल तक डेट करने के बाद शादी की थी. शुरुआत में सबकुछ बहुत अच्छा था. लेकिन एक साल पहले समस्याएं शुरू हो गईं. वे एक-दूसरे को अच्छी तरह समझते नहीं हैं. उन दोनों का ज़िंदगी के प्रति नज़रिया भी बिल्कुल अलग है. दुख की बात तो यह है कि शादी के बाद एक साथ रहकर उन्हें इस बात का एहसास हुआ कि वे कितने अलग स्वभाव के हैं और उनका साथ में रहना मुमकिन नही हैं. उन दोनों ने शादी बचाने की भी कोशिश की, लेकिन बात नहीं बनी. इसलिए इस रिश्ते को जबर्दस्ती खीचने की बजाय उन्होंने इसे अंत करने का फैसला किया.
अंशु और आलोक जल्द ही तलाक की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर देंगे. सूत्रों के अनुसार, अंशु आजकल ज़्यादातर समय अपनी मां के साथ रहती हैं. वे जल्द ही तलाक की तारीख तय कर लेंगे. उन्हें इस बात का एहसास हो गया कि पति-पत्नी बने रहने से अच्छा है कि दोस्त बनकर रहा जाए.
Link Copied