होली- रंगों के दाग़ को यूं छुड़ाएं… (Best Ways To Remove Holi Colours)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
* होली खेलने से पहले अपने हाथ व पैरों पर कोई भी अच्छी कंपनी की कोल्ड क्रीम या फिर सरसों का तेल लगा लें.
* दाग दूर करने के लिए दही लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें. थोड़ी देर बाद साफ़ पानी से धो लें.
* यदि रंग अधिक गहरा है, तो नींबू, बेसन व दही को मिक्स करके स्किन पर लगाएं. हल्के हाथों से मसाज करते हुए रंग छुड़ाएं.
* बेसन में सरसों का तेल मिलाकर उबटन लगाने से भी रंग निकल जाता है.
* हल्दी, दूध व शहद को मिक्स करके फेस पैक बना लें. इससे फेस को क्लीन करें.
* स्नान करते समय गर्म की बजाय ठंडे पानी का उपयोग करें, क्योंकि गर्म पानी से कलर्स कई बार अधिक गहरा हो जाता है.
* रंग छुड़ाने के लिए दही-बेसन के साथ गुलाबजल मिक्स करके पेस्ट बना लें. इसे रंग वाली जगह पर लगाकर रखें. सूखने पर पानी से धो लें.
* दाग़ मिटाने के लिए नींबू व शहद का पेस्ट भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे रंग जल्दी छूटता है.
यहभीपढ़े: होली पर विशेष: क्या है होलिकादहन की पूरी कहानी? (Holi Special: Why Do We Celebrate Holi?)
* यदि आपकी त्वचा बहुत सेंसिटिव है, चेहरे पर जलन हो रही हो, तो ग्लिसरीन व शहद का पेस्ट लगाकर थोड़ी देर बाद धो लें.
* ग्लिसरीन द्वारा नाख़ूनों में जमे कलर्स को निकाला जा सकता है.
* होली खेलने से पहले सनस्क्रीन लगाना भी अच्छा विकल्प है.
ध्यान दें...
* होली हमेशा अच्छी क्वालिटी के रंगों से खेलें.
* केमिकलवाले कलर्स से दूर ही रहें. इससे न केवल त्वचा को नुक़सान पहुंचता है, बल्कि कलर्स के दाग़ जल्दी निकलते भी नहीं है.
* कलर्स से किसी भी तरह की एलर्जी हो, तो डॉक्टर से ज़रूर संपर्क करें.