Close

5 ओकेज़न के लिए 5 मेकअप लुक्स (5 Different Makeup Looks For 5 Different Occasions)

5 ओकेज़न के लिए 5 मेकअप लुक्स (Different Makeup Looks) पाने के लिए आपको मेकअप की सही टेकनीक मालूम होनी चाहिए. परफेक्ट मेकअप करने और बेस्ट लुक पाने के लिए मेकअप किट में जो भी हो, उसे लगा लेना ही काफ़ी नहीं. आपको पता भी होना चाहिए कि आपको कब कैसा मेकअप करना है. 5 ओकेज़न के लिए 5 डिफरेंट मेकअप लुक्स पाने के लिए ट्राई करें हमारे बताए मेकअप टिप्स. Different Makeup Looks 1) पार्टी मेकअप * पार्टियों में मेकअप के साथ आप कुछ भी एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं. * डार्क कलर्स इस्तेमाल करें. बहुत सारा शिमर शाइन अप्लाई करें. ड्रामैटिक लुक का चुनाव कर सकती हैं. * लेकिन ध्यान रखें अगर आपको पार्टी में डांस भी करना है, तो बहुत हैवी मेकअप न करें. * लॉन्ग लास्टिंग मेकअप पार्टियों के लिए अच्छा रहता है. आंखों का मेकअप हल्का रखते हुए होंठों को हाइलाइट करें. हॉट रेड या पिंक लिपस्टिक लगाएं. * इवनिंग पार्टीज़ के लिए आंखों को स्मोकी लुक दें. इससे आप ग्लैमरस नज़र आएंगी. * या फिर लिप मेकअप को सिंपल रखकर हैवी काजल लुक भी अपना सकती हैं. Different Makeup Looks 2) डे टाइम मेकअप * डे मेकअप के लिए हमेशा सॉफ्ट और नेचुरल लुक ही सिलेक्ट करें. * मेकअप के डार्क शेड्स यूज़ न करें. * टिंटेड मॉइश्‍चराइज़र अप्लाई करें. * पीच, पिंक या लाइट ब्राउन आईशैडो से आंखों को हाइलाइट करें. * काजल लगाएं. नेचुरल, पिंक या रेड लिप ग्लॉस लगाएं.
यह भी पढ़ें: कम उम्र की दिखना है तो ऐसे करें मेकअप (10 Easy Makeup Tips To Look Younger)
Different Makeup Looks 3) इंटरव्यू के लिए मेकअप * सिंपल पॉलिश्ड लुक बेस्ट है. * मेकअप मिनिमल ही रखें यानी कम से कम मेकअप करें. * गहरे रंगों से बचें. फ्रेश व क्लीन लुक अपनाएं. * मेकअप करने से पहले चेहरे को मॉइश्‍चराइज़ करें. शियर फाउंडेशन लगाएं. * अपने कॉम्प्लेक्शन को कॉम्प्लीमेंट करता हुआ आईशैडो लगाएं. * ब्रो लाइन पर हाईलाइटर लगाकर आईशैडो के साथ हल्का-सा स्मज कर दें. * आईलाइनर और मस्कारा अप्लाई करें. * लाइट शेड का लिप कलर लगाएं. Different Makeup Looks 4) ऑफिस के लिए मेकअप * ऑफिस मतलब नो मेकअप डे नहीं होता, ये बात ध्यान रखें. * बल्कि सच्चाई तो ये है कि आप ख़ूबसूरत दिखेंगी, तभी आप में कॉन्फिडेंस भी आएगा. * हां ऑफिस लुक के लिए मेकअप एकदम नेचुरल रखें. हैवी फाउंडेशन को तो भूल ही जाएं. * कॉम्पैक्ट पाउडर, नेचुरल आईशैडो, मस्कारा, ब्लश और लिप ग्लॉस आपको प्रोफेशनल लुक देने के लिए काफ़ी हैं. * ऑफिस पार्टीज़ के लिए मेकअप करते समय ब्लशर ज़रूर इस्तेमाल करें. ये आपको ड्रेसी और पॉलिश्ड लुक देगा.
यह भी पढ़ें: 5 तरीके से लगाएंगी लिपस्टिक तो टिकेगी लंबे समय तक (5 Easy Tips To Apply Long Lasting Lipstick)
Different Makeup Looks 5) नाइट पार्टी मेकअप * बोल्ड आई मेकअप लुक अपनाएं. * बेस मेकअप हैवी ही रखें. * ब्राइट आईशैडो अप्लाई करें. ब्रो लाइन को ग्लिटरिंग हाइलाइटर से हाइलाइट करें. * मस्कारा के डबल स्ट्रोक लगाएं और काजल लगाकर स्मज कर दें. * स्मोकी आई मेकअप भी नाइट लुक के लिए ग्लैमरस लगता है. * विंग्ड आई लाइनर ट्राई करें. कलर्ड आई लाइनर भी सिलेक्ट कर सकती हैं. साथ में ख़ूब सारा काज़ल लगाएं. * पार्टी में जा रही हैं, तो मेकअप में शिमर-ग्लिटर ऐड करें. इससे परफेक्ट पार्टी लुक मिलेगा. * शिमरी ब्लशर अप्लाई करें. * नाइट लुक के लिए रेड या बेरी लिपस्टिक परफेक्ट होती है. आप चाहें, तो बोल्ड आईज़ के साथ न्यूड लिपस्टिक लुक भी ट्राई कर सकती हैं.
यह भी पढ़ें: दुल्हन का मेकअप (ब्राइडल मेकअप) कैसे करें स्टेप बाय स्टेप (Best Indian Bridal Makeup Step By Step)
Different Makeup Looks  

Share this article