महाशिवरात्रि स्पेशलः इस पावन पर्व पर देखिए शिव को समर्पित सुपरहिट बॉलीवुड गाने (Super Hit Hindi Songs On Lord Shiva)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
आज महाशिवरात्रि (Mahashivratri) है. हमारे देश में यह पर्व हर साल बहुत ही धूम-धाम से मनाया जाता है. इस साल महाशिवरात्रि बहुत ख़ास है, जो कई सालों में एक बार एक आती है, क्योंकि इस साल यह पर्व सोमवार को पड़ा है. बॉलीवुड (Bollywood) जगत में भी कई सितारे शिवभक्त हैं और कई फिल्मों में शिवभक्ति पर स्पेशल गाने (Special Songs) भी बने हैं. शिवाय से लेकर केदारनाथ तक ऐसी कई फिल्में हैं जिसमें शिवभक्ति को बख़ूबी दर्शाया गया है. आज शिवरात्रि के इस ख़ास मौक़े पर हम आपको बॉलीवुड के ऐसे गाने दिखा रहे हैं, जो आपको शिवभक्ति में पूर्ण रूप से लीन कर देगें.
बोलो हर हर हर ( शिवाय)
https://www.youtube.com/watch?v=CBqdVosM4gU
2. जय हो जय हो शंकरा (केदारनाथ)
https://www.youtube.com/watch?v=AXaCmIYz7gc
3. शिव जी सत्य हैः अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों
https://www.youtube.com/watch?v=4-87-bhiSXk
4. कौन है वो, कौन है वोः बाहुबली
https://www.youtube.com/watch?v=WibcvWT7KQQ
5. जय जय शिव शंकर ( आपकी कसम)
https://www.youtube.com/watch?v=Mpy0UzbHNr0
6. भोले ओ भोले तू रूठा दिल टूटा (याराना)
https://www.youtube.com/watch?v=Nqmp8-iD_As
ये भी पढ़ेंः HBD: टैलेंटेड श्रद्धा कपूर को जन्मदिन की बधाई!.. (Happy Birthday To Shradha Kapoor)