Link Copied
HBD: लाजवाब एक्टर हैं टाइगर (Happy Birthday Tiger Shroff)
आज के हॉट एक्टर हैं टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff). आज उनके जन्मदिन (Birthday) पर उनसे जुड़ी कुछ कही-अनकही बातों को जानते हैं. साथ उनके स्टाइलिश तस्वीरों से भी रू-ब-रू होते हैं.
* टाइगर श्रॉफ का असली नाम जय हेमंत श्रॉफ है. उनकी एक छोटी बहन भी है, जिसका नाम कृष्णा है.
* टाइगर ने साल 2014 में हीरोपंती से अपने करियर की शुरुआत की.
* इस फिल्म के लिए उन्हें मेल डेब्यू का फिल्मफेयर अवॉर्ड के अलावा चार और पुरस्कार मिले थे.
* टाइगर के डांस व मार्शल आर्ट्स के सभी दीवाने हैं. इसका जलवा उन्होंने अपनी फिल्म बागी, मुन्ना माइकल आदि में दिखाया है.
* टाइगर को उनके जन्मदिन पर उनके पैरेंट्स जैकी श्रॉफ-आयशा ने पॉप सिंगर माइकल जैक्सन की एक पेंटिंग तोह़फे के रूप में दी थी. दरअसल, टाइगर माइकल जैक्सन के ज़बर्दस्त फैन हैं.
* आज भी घर से निकलते समय वे इस पेंटिंग और उस पर लिखे वाक्य- अच्छे लोगों को पढ़िए और महान बनिए... पढ़ते हुए जाते हैं.
* व्यक्तिगत तौर पर टाइगर बेहद शर्मीले हैं.
* बहुत कम लोगों को पता है कि धूम 3 में आमिर ख़ान को बॉडी बनाने में टाइगर ने मदद की थी.
* गर्लफ्रेंड दिशा पटानी के साथ उनकी रोमांटिक पोज़ सोशल मीडिया पर अक्सर देखने को मिलती है.
* आलिया भट्ट के साथ स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 में वे एक अलग ही अंदाज़ में नज़र आएंगे.
मेरी सहेली की तरफ़ से टाइगर श्रॉफ को जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई!