Close

नागिन मौनी रॅाय हुई और भी बोल्ड, ब्लैक ड्रेस में फोटो हुई वाइरल (Naagin Mouni Roy Posted Bold Pictures On Instagram)

नागिन (Naagin) मौनी रॅाय (Mouni Roy) अपने ग्लैमरस लुक और बोल्ड अंदाज़ के लिए हमेशा चर्चा में रहती हैं. एक बार फिर मौनी रॅाय ने इंस्टाग्राम पर अपनी बोल्ड तस्वीरें (Bold Pictures) शेयर की, जिन्हें देखकर उनके फैन्स आहें भरने लगे हैं. मौनी रॅाय ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर ब्लैक ड्रेस में अपनी बोल्ड फोटोग्राफ्स शेयर की हैं और उनकी ये फोटोग्राफ्स सोशल मीडिया में बहुत वाइरल हो रही हैं. Mouni Roy   अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड ने दी मौनी रॉय को एक नई ऊंचाई अब टीवी एक्ट्रेस को भी बॉलीवुड स्टार्स जैसा ही स्टारडम मिल रहा है और इस मामले में मौनी रॉय बहुत लकी रही हैं. बता दें कि अक्षय कुमार की गोल्ड फिल्म ने मौनी रॅाय की किस्मत की बदल दी है. अक्षय कुमार की गोल्ड फिल्म का फायदा मौनी रॉय को भी हुआ है और अब उनका एक्टिंग करियर ऊंची उड़ान भरने को तैयार है. मौनी रॉय को बॉलीवुड में एंट्री मिल गई है और अब मौनी रॉय के पास रणबीर कपूर की ब्रह्मास्त्र, जॅान अब्राहम की रॅा और राजकुमार राव की मेड इन चाइना जैसी फिल्में हैं. कहना गलत न होगा कि अब मौनी रॉय बॉलीवुड में लगातार अपना जलवा दिखाती रहेंगी. बता दें कि फिलहाल मौनी रॉय टीवी से दूर हैं और अपना पूरा ध्यान अपने बॉलीवुड करियर पर लगा रही हैं. Mouni Roy
यह भी पढ़ें: हिना खान बनीं बंगाली दुल्हन, शादी के जोड़े में फोटो हुई वाइरल (Kasautii Zindagii Kay 2 Actress Hina Khan’s Bengali Bride Look As Komolika)
  नागिन मौनी रॅाय ने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं ये बोल्ड फोटोग्राफ्स, आप भी देखिए मौनी रॉय का ये बिंदास अंदाज़: https://www.instagram.com/p/BuQ7_WRFCpt/ https://www.instagram.com/p/BtxwbvYFxJq/ इससे पहले भी मौनी रॉय अपनी बोल्ड फोटोग्राफ्स की वजह से सुर्खियों में रही हैं. मौनी रॉय एक्टिंग की तरह ही अपने लुक पर ख़ास ध्यान देती हैं और हर बार अपने नए लुक के साथ अपने फॉलोवर्स का दिल जीत लेती हैं.
यह भी पढ़ें: ओह..! तो ये है राज़ दीया और बाती सीरियल की दीपिका सिंह की ख़ूबसूरती का! (Want To Glow Like Diya Aur Baati Actress Deepika Singh?)
  Mouni Roy Mouni Roy   Mouni Roy Hot Pics
यह भी पढ़ें: 12 ख़ूबसूरत टीवी एक्ट्रेस का रियल लाइफ ब्राइडल लुक: आप भी चुरा सकती हैं इनकी अदा (12 Popular Indian TV Divas In Their Real Life Bridal Look)
  एकता कपूर की नागिन मौनी रॉय हैं बहुत लकी एकता कपूर के सीरियल नागिन से मौनी रॉय को इतनी लोकप्रियता मिली कि उन्हें फिर पीछे मुड़कर देखने की ज़रूरत नहीं पड़ी. मौनी रॉय नागिन सीरियल के अलावा एकता कपूर के शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी और कस्तूरी में भी नज़र आ चुकी हैं. इसके अलावा मौनी रॉय देवों के देव महादेव, पति-पत्नी और वो, दो सहेलियां, जरा नचके दिखा आदि शोज़ में भी नज़र आ चुकी हैं. Mouni Roy सलमान खान से जब मिली नागिन मौनी रॉय फिर बिग बॅास के सेट पर मौनी रॉय की मुलाकात सलमान खान से हुई और उनकी ज़िंदगी बदल गई. मनो वहीं पर मौनी रॉय को अपना गॉड फादर मिल गया और उनकी ज़िंदगी एक नई राह पर चल पड़ी. करियर के मामले में मौनी रॉय बहुत लकी रही हैं. बहुत कम टीवी एक्ट्रेस को मौनी रॉय जैसी ऊंचाई देखने को मिलती है. Mouni Roy

Share this article