Close

‘झलक’ में ‘बार बार देखो’ सिद्धार्थ और कैट को

एक बार फिर नज़र आई सिद्धार्थ मल्होत्रा और कैटरीना कैफ की सिज़लिंग केमेस्ट्री. झलक दिखला जा 9 के सेट पर बड़ी सी रेड बिंदी और वेस्टर्न स्टाइल की रेड सारी पहने कैट लग रही थी स्टनिंग.5मंच डांस के लिए है, तो कैट-सिद्धार्थ ने डांस करने में कोई कंजूसी नहीं की.182मज़ा तब और भी बढ़ गया जब इन दोनों को ज्वाइन किया मनीष पॉल ने और दिखाया काला चश्मा स्वैग.3कैटरीना और सिद्धार्थ एक-दूसरे के साथ पिक्चर्स खिंचवाने का कोई भी मौक़ा नहीं छोड़ रहे थे. कैमरे के सामने ख़ूब पोज़ दिए दोनों ने.9 7सेट पर दोनों ने कितनी मस्ती की ये नज़र आ रहा है इस फोटो में जिसमें सिद्धार्थ ने कैटरीना को उठा रखा है गोद में.10बार बार देखो 9 सिंतबर को रिलीज़ होगी, ऐसे में प्रमोशन का कोई मौक़ा नहीं छोड़ रहे हैं ये दोनों. ड्रीम टीम टूर से लौटने के बाद रिएलिटी शो में दोनों ने प्रमोशन का सिलसिला शुरू कर दिया है.    

Share this article