फ्री डाउनलोड दे सकता है धोखा
कोई दिलचस्प गाना, फिल्म, फोटो या वीडियो देखकर अक्सर हम उसे डाउनलोड करना चाहते हैं और अगर वह फ्री डाउनलोड का टैग लिए हो, तो ख़ुद को रोक पाना थोड़ा मुश्किल हो जाता है, लेकिन यहीं आपको ख़ुद को रोकना होगा, क्योंकि यह एक जाल भी हो सकता है. - इंटरनेट पर आपको ऐसी कई वेबसाइट्स मिल जाएंगी, जो दिखने में काफ़ी अट्रैक्टिव होती हैं, पर उनका मक़सद केवल आपका डाटा चोरी करना होता है. - आप फ्री डाउनलोड के चक्कर में उस वेबसाइट पर जाते हैं और वो आपके फोन में सेव की हुई आपकी फाइनेंशियल जानकारी को चुरा सकते हैं. - कुछ वेबसाइट्स वायरस के ज़रिए आपके मोबाइल पर अटैक कर सकती हैं, जिससे आपके मोबाइल का परफॉर्मेंस धीमा हो जाता है. - ये आपके मोबाइल की बैटरी को बुरी तरह डैमेज कर सकते हैं, जिससे बैटरी जल्दी डिस्चार्ज होने लगती है.अनइंस्टॉल कर दें ये ऐप्स
यहां हम कुछ पॉप्युलर एंड्रॉयड ऐप्स के बारे में बता रहे हैं, जो किसी न किसी तरह आपके फोन को डैमेज कर सकते हैं, अगर आपके फोन में भी ये ऐप्स हैं, तो इन्हें अभी अनइंस्टॉल कर दें.1. QuickPic (क्विकपिक)
यह एक यूज़र फ्रेंडली और ईज़ी फोटो गैलरी ऐप है. रेग्युलर अपडेट्स के कारण काफ़ी लोगों ने यह ऐप इंस्टॉल किया, लेकिन कुछ समय पहले किसी नामी कंपनी ने इसे ख़रीद लिया और सारा यूज़र डाटा अपने सर्वर पर अपलोड करने लगे. थोड़े ही समय में ऐप में ऐड्स की भरमार हो गई और यह आपके फोन को स्लो करने लगा. आपने ध्यान भी नहीं दिया होगा कि आपके फोन के स्लो होने के पीछे यह ऐप है.2. CLEAN It (क्लीन इट)
10 मिलियन से भी ज़्यादा इंस्टॉल का आंकड़ा बताता है कि यह जंक फाइल क्लीनर ऐप कितना लोकप्रिय है, लेकिन ज़्यादातर लोग यह नहीं जानते कि इसके ज़्यादातर ऐड आपके मोबाइल के लिए ख़तरनाक हो सकते हैं. कैश क्लीयर करने या रनिंग ऐप्स को बंद करने मात्र से ऐप क्लीन नहीं होता, बल्कि आपकी मोबाइल बैटरी का इस्तेमाल बढ़ जाता है और उसके जल्द डैमेज होने के चांसेज़ बढ़ जाते हैं. इसकी बजाय आप ग्रीनीफाई (ॠीशशपळषू) इस्तेमाल कर सकते हैं, जो बैटरी को ड्रेन होने से बचाता है.3. Music Player (म्यूज़िक प्लेयर)
जैसा कि नाम से ही ज़ाहिर है यह एक म्यूज़िक प्लेयर ऐप है, लेकिन आपने सोचा भी नहीं होगा कि यह ऐप आपके मोबाइल की ही बैंड बजा देगा. जी हां, यह ऐप न स़िर्फ बहुत ज़्यादा डाटा इस्तेमाल करता है, बल्कि बैटरी को भी बुरी तरह डैमेज करता है. तो अगर आपने भी यह ऐप इंस्टॉल किया है, तो अभी भी व़क्त है, इसे अनइंस्टॉल कर दें.4. DU Battery Saver and Fast Charge (डीयू बैटरी सेवर एंड फास्ट चार्ज)
इसके नाम की वजह से बहुत से लोगों ने यह ऐप इंस्टॉल किया, पर कोई ऐप मोबाइल फास्ट चार्जिंग में मदद नहीं कर सकता, ये स़िर्फ मार्केटिंग फंडा है. अपने ऐप में येे काफ़ी कूल स्टैटिस्टिक्स और एनिमेशन दिखाकर यूज़र को भ्रम में रखते हैं कि उनकी बैटरी सेव हो रही है, जबकि ऐसा कुछ है नहीं. आप भी चाहें, तो इस ऐप को अलविदा कह सकते हैं. इसकी जगह आप ग्रीनीफाई डाउनलोड कर सकते हैं.5. UC Browser (यूसी ब्राउज़र)
ये बहुत से लोगों के लिए शॉकिंग होगा, क्योंकि हमारे देश में यह ऐप काफ़ी लोकप्रिय है. वेब ब्राउज़र के तौर पर लोग इसका काफ़ी इस्तेमाल करते हैं. यह ऐप आपका डाटा बचाकर आपको फास्ट ब्राउज़िंग की सुविधा देता है. लेकिन यह ऐप आपकी सभी जानकारी याहू इंडिया और गूगल को भेजता है. आपका आईएमएसआई नंबर, आईईएमआई नंबर, एंड्रॉयड आईडी, वाई-फाई मैक एड्रेस और जियो लोकेशन डाटा एक बड़ी बीटुबी वेबसाइट को भेजते हैं. अगर आप नहीं चाहते कि आपकी निजी जानकारी किसी और तक पहुंचे, तो अभी यह ऐप अनइंस्टॉल कर दें. इसकी बजाय आप क्रोम या फिर फायरफॉक्स इस्तेमाल कर सकते हैं.यह भी पढ़ें: टॉप 10 टिप्स ऑनलाइन रोमांस स्कैम से बचने के (Top 10 Tips To Protect Yourself Against Online Romance Scams)
6. Dolphin Web Browser (डॉल्फिन वेब ब्राउज़र)
भले ही यह एक ऐड फ्री और फ्लैश सपोर्टिंग ईज़ी ऐप है, लेकिन फिर भी यह आपके फोन के लिए सही नहीं है, वजह इसका आपके फोन को ट्रैकिंग करना. जी हां, यह ऐप भी यूसी ब्राउज़र की तरह आपकी सभी गतिविधियों पर नज़र रखता है और आपका डाटा सेव करता रहता है. इतना ही नहीं, यह ऐप आपके इन-कॉग्निटो मोड के वेब ब्राउज़िंग वेबसाइट्स को सेव करता है, जबकि लोग इन-कॉग्निटो मोड इस्तेमाल ही इसलिए करते हैं, ताकि किसी को आपकी वेबसाइट्स और सर्च की हिस्ट्री पता न चले. तो ज़रूरत है इस ऐप की जगह कोई और भरोसेमंद वेब ब्राउज़र इस्तेमाल करने की.7. Photo Collage (फोटो कोलाज)
इसमें मौजूद 120 अलग-अलग फ्रेम्स, अट्रैक्टिव बैकग्राउंड्स और बेहतरीन टेक्स्ट आपको एक बेहतरीन फोटो कोलाज देता है. देखने में तो यह बहुत कूल लगता है, पर इसके ऐड आपकी बैटरी के सबसे बड़े दुश्मन हैं. इसका डीयू क्विक चार्ज ऐड लॉक स्क्रीन पर हमेशा बना रहता है, जो काफ़ी इरिटेटिंग है. अगर आपको फोटो कोलाज का शौक़ है, तो कोई और ऐप इस्तेमाल करें. आप चाहें, तो गूगल का स्नैपसीड भी ट्राई कर सकते हैं.8. Clean Master (क्लीन मास्टर)
एक और पॉप्युलर ऐप क्लीन मास्टर की ख़ूबियां आपको भी आकर्षित करेंगी. इसका स्पीड बूस्टर, बैटरी सेवर और फोन ऑप्टिमाइज़र फंक्शन इसे डाउनलोड करने के लिए उकसाएगा, पर आपको याद रखना है कि इस ऐप में ऐड की भरमार है, जो आपके बैटरी को डिस्चार्ज करने के अलावा ब्लोटवेयर भी देगा. जैसा कि ऐप दावा करता है, लेकिन यह आपके फोन के लिए कुछ ख़ास नहीं करता. तो क्यों न इसे अपने मोबाइल से निकाल दें और अपने मोबाइल की मेमरी और स्पीड दोनों बढ़ाएं.- दिनेश सिंह
यह भी पढ़ें: हर किसी को जानने चाहिए व्हाट्सऐप के ये 5 हिडेन फीचर्स (5 Hidden Features Of Whatsapp Everyone Must Know)
Link Copied