Close

पापा सैफ की तरह गिटार बजाते हैं छोटे नवाब तैमूर, देखें वीडियो (Taimur Playing Guitar Reminds Us Of Saif Ali Khan)

Taimur Playing Guitar पापा सैफ की तरह गिटार बजाते हैं छोटे नवाब तैमूर, देखें वीडियो (Taimur Playing Guitar Reminds Us Of Saif Ali Khan) बॉलीवुड (Bollywood) के क्यूटेस्ट स्टार किड (Star Kid) तैमूर (Taimur) के चाहनेवाले करोड़ों हैं, तभी तो उनकी हर फोटो (Photo) आते ही वायरल हो जाती है. अब उनका एक नया वीडियो आया है, जिसमे वो गिटार (Guitar) बजा रहे हैं. यह वीडियो (Video) भी चंद मिनटों में वायरल हो गया और हो भी क्यों न, तैमूर गिटार बजाते हुए बहुत क्यूट लग रहे हैं. ऐसा लग रहा है तैमूर अपने टैलेंटेड पापा सैफ के नक्शे कदम पर चल रहे हैं. इस वीडियो में हम देख सकते हैं कि तैमूर पटौदी पैलेस में किसी के साथ काफ़ी अच्छा फन टाइम बिता रहे हैं. गुनगुनी धूप का मज़ा लेते तैमूर एक छोटा सा गिटार लिए हुए हैं और बहुत ही ख़ुश नज़र आ रहे हैं. गिटार बजाने को वो बहुत एंजॉय कर रहे हैं. https://www.instagram.com/p/BuBWI_nDoz-/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_video_watch_again तैमूर एक झलक पाने के लिए फोटोग्राफर्स उनके घर के आस पास हमेशा बने रहते हैं, जिससे करीना और सैफ तैमूर की सेफ्टी को लेकर काफ़ी परेशान रहते हैं. सैफ ने फोटोग्राफर्स से गुज़ारिश की कि वो थोड़ी दूर से ही तैमूर की फोटोज़ लें, ताकि उनके बच्चे को खुलकर घूमने-फिरने को मिले। सैफ की बात मानकर फोटोग्राफर्स अब कुछ दूरी से ही तैमूर की फोटो खींचते हैं. सैफ को उनका यह व्यवहार इतना अच्छा लगा कि उन्होंने सबके लिए कॉफी भिजवाई.

यह भी पढ़ें: पुलवामा के शहीदों के लिए बॉलीवुड ने बढ़ाया मदद का हाथ (Bollywood Donate Generously For Kin Of Pulwama Martyrs)

Share this article