- 1 कप चावल (भिगोया हुआ)
- 1-1 प्याज़ (कटा हुआ)
- 2 टेबलस्पून ऑलिव ऑयल
- 1 जलापिनो पेपर (कटा हुआ)
- 3 लहसुन की कलियां (कटी हुई)
- 3 टेबलस्पून कॉर्न
- 1/4 टीस्पून जीरा पाउडर
- 1 कप केन्ड टोमैटो (क्रश किए हुए)
- डेढ़ कप पानी 1 नींबू का रस
- थोड़ा-सा हरा धनिया (कटा हुआ)
- नमक व कालीमिर्च पाउडर स्वादानुसार
- पैन में ऑलिव ऑयल गरम करके प्याज़, लहसुन और जलापिनो डालकर भून लें.
- 1 मिनट बाद कॉर्न, जीरा पाउडर, नमक और कालीमिर्च पाउडर डालकर भून लें.
- भिगोया हुआ चावल डालकर 2-3 मिनट तक भून लें.
- क्रश टोमैटो और पानी डालकर धीमी आंच पर 10-15 मिनट तक ढंककर पकाएं.
- चावल के नरम होने पर आंच से उतार लें, लेकिन ढंककर रखें.
- हरा धनिया और नींबू का रस मिलाकर सर्व करें.
सीखें कच्ची कैरी फ्राइड राइस रेसिपी बनाना, देखें वीडियो:
https://youtu.be/UaBTTC0QjHM
Link Copied