- 2 स्वीट पोटैटोज़ यानी शकरकंद (छिले और क्यूब्स में कटे हुए)
- 1 प्याज़ (कटा हुआ)
- 1 डंडी लेमन ग्रास (कटी हुई)
- 1 कप कोकोनट मिल्क
- 1 टीस्पून थाई रेड करी पेस्ट
- 1/4 टीस्पून हल्दी पाउडर
- 1 टेबलस्पून कोकोनट ऑयल
- नमक स्वादानुसार
- 5 कलियां लहसुन की, 1 प्याज़, अदरक का 1 टुकड़ा, 1/4 टीस्पून हल्दी पाउडर, 2 हरी मिर्च- सबको मिक्सर में पीस लें.
- 1 टीस्पून मूंगफली (कुटी हुई)
- थोड़ा-सा हरा धनिया (कटा हुआ)
- लेमन ग्रास ब्रोथ के लिए पैन में 1 कप पानी और कटी हुई लेमन ग्रास डालकर 5 मिनट तक उबाल लें.
- पानी निथार लें. उबला हुआ पानी और उबली लेमन ग्रास अलग-अलग रखें.
- कड़ाही में 1 टेबलस्पून कोकोनट ऑयल गरम करके स्वीट पोटैटो को भून लें.
- 2-3 मिनट बाद नमक, हल्दी पाउडर और 2 टेबलस्पून लेमन ग्रास ब्रोथ मिलाकर पकाएं.
- पोटैटो के नरम होने पर आंच से उतार लें.
- कड़ाही में बचा हुआ कोकोनट ऑयल गरम करके प्याज़ को सुनहरा होने तक भून लें.
- पिसा हुआ मसाला पेस्ट और बचा हुआ लेमन ग्रास ब्रोथ मिलाकर ढंककर 5 मिनट तक पकाएं.
- भुना हुआ स्वीट पोटैटो, कोकोनट मिल्क, नमक और रेड थाई करी पेस्ट मिलाकर 5 मिनट तक पकाएं.
- गे्रवी के गाढ़ा होनेे पर आंच से उतार लें. मूंगफली और हरे धनिया से सजाकर स्टीम्ड राइस के साथ सर्व करें.
Link Copied