Close

राइस कॉर्नर: यलो थाई करी रिसोटो (Rice Corner: Yellow Thai Curry Risotto)

राइस सभी को बेहद पसंद होता है. तो क्यों न इस सिंपल राइस को फ्यूज़न फ्लेवर में ट्राई किया जाए. वेजीटेबल स्टॉक, थाई करी पेस्ट और राइस को मिलाकर बनाई गई थाई रेसिपी (Thai Recipes) खाने में बहुत ही टेस्टी होती है. तो हो जाइए तैयार इस वीकेंड पार्टी पर मेहमानों को कुछ स्पेशल सर्व करने के लिए. Yellow Thai Curry Risotto सामग्रीः
  • 1 कप चावल (भिगोया हुआ)
  • 3/4 कप यलो थाई करी पेस्ट
  • 4 कलियां लहसुन की
  • 1 कप वेजीटेबल स्टॉक
  • नमक स्वादानुसार
  • गार्निशिंग के लिए चीज़
  • ऑलिव ऑयल आवश्कतानुसार
और भी पढ़ें:  राइस कॉर्नर: जलापिनो कीलांट्रो लाइम राइस (Rice Corner: Jalapeno Cilantro Lime Rice) विधिः
  • कुकर में 1 टेबलस्पून ऑयल गर्म करके लहसुन और थाई पेस्ट डालकर भून लें.
  • भिगोया हुआ चावल मिलाकर भूनें.
  • वेजीटेबल स्टॉक और नमक मिलाकर चार सीटी आने तक पकाएं.
  • थोड़ा-सा ऑलिव ऑयल और चीज़ बुरककर सर्व करें.
और भी पढ़ें: राइस कॉर्नर: स्पाइसी चिली राइस (Rice Corner: Spicy Chili Rice)

Share this article