- 1 क्रस्टी फ्रेंच ब्रेड
- 200 ग्राम मोज़रेला चीज़
- 100 ग्राम बटर
- 1 टीस्पून लहसुन
- 1 टेबलस्पून इटालियन हर्ब्स
- 1 टेबलस्पून हरी प्याज़ (बारीक़ कटी हुई)
- नमक और कालीमिर्च पाउडर स्वादानुसार
- फ्रेंच ब्रेड को एक इंच मोटी स्लाइस में काटकर एक तरफ़ से सेंक लें.
- बटर, लहसुन, हर्ब्स, नमक-कालीमिर्च पाउडर और हरी प्याज़ को मिला लें.
- इसे ब्रेड पर लगाएं और चीज़ स्लाइस रखें. प्री
- हीट ग्रिल पर रखकर चीज़ पिघलने तक ग्रिल करें. गरमागरम सर्व करें.
Link Copied