- 5 लहसुन की कलियां, 3 टेबलस्पून सेलरी, 1 प्याज़, आधी-आधी हरी और पीली शिमला मिर्च, आधा कप फ्रेंचबीन्स, 1 गाजर, 1 कप पालक (सभी बारीक़ कटे हुए)
- आधा कप हरी मटर, 5 बेबी कॉर्न और आधा कप ब्रोकोली (बड़े टुकड़ों में कटे हुए)
- 1-1 टेबलस्पून रेड चिली फ्लेक्स और मिक्स हर्ब्स
- नमक स्वादानुसार
- ब्रेड की 3 स्लाइसेस का चूरा
- डेढ़ टेबलस्पून बटर (पिघला हुआ)
- 1 कप चेडार चीज़ (कद्दूकस किया हुआ)
- 2 टेबलस्पून ऑलिव ऑयल
- आधा कप टोमैटो प्यूरी
- 4 टेबलस्पून फ्रेश क्रीम
- पैन में ऑलिव ऑयल गरम करके लहसुन, प्याज़ और सेलरी डालकर तेज़ आंच पर भून लें.
- सारी सब्ज़ियां डालकर 2 मिनट तक भून लें.
- नमक, चिली फ्लेक्स और मिक्स हर्ब्स मिलाकर 2-3 मिनट तक ढंककर पकाएं.
- सब्ज़ियों के नरम होने पर पालक, फ्रेश क्रीम और टोमैटो प्यूरी मिलाकर 1 मिनट तक पकाएं.
- एक अन्य बाउल में ब्रेड का चूरा, पिघला बटर और चीज़ मिक्स करें.
- चिकनाई लगी बेकिंग डिश में सब्ज़ियोंवाला मिश्रण फैलाकर ब्रेड के चूरेवाला मिक्स्चर डालें.
- प्रीहीट अवन में 15-20 मिनट तक बेक करें.
Link Copied