Close

आलिया को कठपुतली बोलने पर कंगना के सर्पोट में आईं तनुश्री (Tanushee Dutta Came in Support Of Kangana Ranaut)

पिछले कुछ दिनों से कंगना रनौत (Kangana Ranaut) सुर्खियों में बनी हुई हैं. जब से उनकी फिल्म मणिकार्णिका (Manikarnika) रिलीज़ हुई है, तब से उनपर आरोप प्रत्योराप का सिलसिला जारी है. फिल्म रिलीज़ होते ही फिल्म के डायरेक्टर रह चुके क्रिस और एक एक्ट्रेस मिष्टी ने कंगना पर फिल्म व रोल के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगाया. इसके बाद कंगना ने भी प्रतिक्रिया देते हुए पूरे बॉलीवुड पर अपनी भड़ास निकाली. उन्होंने कहा कि पूरा बॉलीवुड उनके पीछे पड़ा हुआ है. किसी ने न तो उनकी फिल्म को प्रोमोट करने में उनकी कोई मदद की और न ही फिल्म की सराहना की. कंगना के अनुसार, सब उनकी सफलता से जलते हैं, क्योंकि उन्होंने बॉलीवुड में प्रचलित भाई-भतीजावाद के खिलाफ बोला था. उसके बाद कंगना ने आलिया को भी आड़े हाथ लेते हुए उन्हें करण जौहर की हाथ की कठपुतली बताया था. कंगना के अनुसार, आलिया की अपनी कोई आवाज़ नहीं है, वे सिर्फ करण जौहर के इशारों पर चलती हैं. Tanushee Dutta and Kangana Ranaut कंगना के इस बयान के बाद अभिनेता अनुपम खेर ने भी उनकी सराहना की थी. अनुपम ने कहा था कि कंगना महिला सशक्तिकरण का मजबूत उदाहरण है और साथ ही उन्हें रॉकस्टार भी बताया था. ऐसे में कंगना का सपोर्ट करते हुए तुनश्री ने भी उनके विरोधियों पर धावा बोल दिया है. जी हां, तनुश्री ने न सिर्फ कंगना को सपोर्ट किया है बल्कि एक ओपन लेटर लिखकर यह भी बताया है कि लोग कंगना को सपोर्ट क्यों नहीं कर रहे हैं. तनुश्री दत्ता ने कंगना को लेटर लिखकर कहा है कि कंगना रनौत A++ एक्ट्रेस हैं. एक एक्स्ट्रा प्लस इसलिए क्योंकि बॉलीवुड में वे बिना किसी सपोर्ट, बिना किसी ए-लिस्ट स्टार के रिकमंडेशन या बिना किसी हाई प्रोफाइल सरनेम के हैं. इसके साथ ही उन्होंने बाकी एक्ट्रेस की तरह दिखावे भरा, परफेक्ट और साफ-सुथरी छवि का लबादा नहीं ओढ़ा हुआ है. तनुश्री ने उनकी एक्टिंग को भी पावरफुल कहा. तनुश्री ने आगे लिखा कि कंगना ये लोग आपको इसलिए सपोर्ट नहीं कर रहे क्योंकि ये आपके टैलेंट से डरे हुए हैं और आपकी हिम्मत को पसंद नहीं करते. वे खुद को भगवान समझते हैं. तनुश्री ने यह भी बताया कि उन्होंने अब तक फिल्म नहीं देखी है लेकिन उनके यूएस फ्रेंड्स ने उन्हें यह फिल्म देखने के लिए कहा है. उन्होंने बताया कि उनके पैरेंट्स ने यह फिल्म ओपनिंग वीक में ही देख ली और उन्होंने काफी तारीफ की, खासकर आपके परफॉर्मेंस की. Kangana Ranaut and Alia Bhatt वहीं दूसरी तरफ कंगना के आरोपों का जवाब देते हुए आलिया ने उनसे पर्सनली मिलने की बात की. उन्होंने कहा,''मैं इन खबरों पर कंगना से पर्सनली बात करूंगी, मैं नहीं चाहती हूं कि मैं मीडिया को इन बयानों पर कोई जवाब दूं और फिर बात बढ़ती चली जाए, मैंने पहले भी कहा है और अब भी कह रही हूं कि मैं कंगना की बहुत इज्जत करती हूं और वो अपने दम पर यहां तक पहुंची हैं, वो खुलकर अपनी बात रखती हैं और मैं उसका भी सम्मान करती हूं." ये भी पढ़ेंः 10 हॉटेस्ट सेलिब्रिटीज़, जो हैं शाकाहारी (10 Hottest Vegetarian Bollywood Celebrities)

Share this article