देखें कपिल शर्मा के दिल्ली रिसेप्शन की ख़ास तस्वीरें (See Kapil Sharma Delhi Reception Pics)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा (Kapil Sharma) और गिन्नी चतरथ (Ginni Chatrath) के लिए शादी (Wedding) के सेलिब्रेशंस का दौर अभी ख़त्म नहीं हुआ है. इस नए नवेले जोड़े ने दिल्ली में एक और शानदार रिसेप्शन (Reception) दिया, जिसमें कई नामी गिरामी हस्तियां शामिल हुईं. कपिल ने अपनी और गिन्नी की एक ख़ूबसूरत-सी तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा कि सेलिब्रेशंस को रोकना मुश्किल है. आप सभी का आशीर्वाद चाहिए. फोटो शेयर करते ही उनके फैंस की तरफ़ से बधाईयों का दौर चल पड़ा.
आपको बता कि कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ बीते साल 12-13 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधे थे. इसके बाद 14 दिसंबर को अमृतसर में रिसेप्शन पार्टी दी थी, फिर 24 दिसंबर को मुंबई में बॉलीवुड सेलेब्स के लिए पार्टी दी गई थी. इस पार्टी में रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और रेखा सहित कई बड़े सितारे शामिल हुए थे. इस पार्टी में रणवीर-दीपिका ने कपिल और गिन्नी के साथ जमकर मस्ती की थी.
https://www.instagram.com/p/BtYnVWOH31h/