Close

Epic: अमिताभ की फोटो को देखकर ऐसा था रेखा का रिएक्शन, देखें वीडियो (Rekha Accidentally Poses In Front Of Amitabh Bachchan’s Photo And Here’s What Happened When She Realised It)

कभी-कभी सोशल मी़डिया मनोरंजन का बढ़िया माध्यम साबित हो जाता है. हम आपको ऐसा ही एक वीडियो दिखा रहे हैं, जिसे देखकर आप हंसे बिना नहीं रह पाएंगे. हुआ यूं कि हाल ही में मशहूर फोटोग्राफर डब्बू रतनानी के कैलेंडर लॉन्च में रेखा (Rekha) मीडियावालों को पोज़ दे रही थीं और अनुमान लगाइए कि उनके ठीक पीछे किसकी पिक्चर थी. जी हां, बिल्कुल सही पकड़ा आपने... बिग बी यानी अमिताभ बच्चन की. जैसे ही रेखा को यह एहसास हुआ कि उनके पीछे अमिताभ बच्चन फोटो है. उनका रिएक्शन बहुत मजेदार था. Rekha Rekha
क्या आपको आज बहुत बोरियत महसूस हो रही है? अगर हां तो यकीन मानिए कि अब आपकी बोरियत दूर हो जाएगी. इसका श्रेय किसी और को नहीं बल्कि रेखा को जाता है. एक दिन पहले रेखा डब्बू रतनानी के कैलेंडर लॉन्च फंक्शन में शामिल होने पहुंची. इवेंट पर रेखा का अवतार हमेशा की तरह बहुत ग्लैमरस और सेक्सी था. रेखा ने कंजीवरम साड़ी से अलग ब्लैक कलर का आउटफिट पहन रखा था. जाहिर है हर किसी का ध्यान उनपर था, लेकिन इवेंट में कुछ ऐसा हुआ, जिसे भुलाना आसान नहीं है. इवेंट में शामिल होने पहुंचे अन्य सेलेब्रिटीज़ की तरह ही रेखा भी फोटो खिंचवाने के लिए उस वॉल की तरफ बढ़ीं, जहां कैलेंडर के पिक्चर्स लगे हुए थे. रेखा आगे बढ़ीं और दीवार के पास जाकर खड़ी हो गईं. जैसे ही रेखा को एहसास हुआ कि कुछ गड़बड़ है, वे पीछे मुड़ी और देखने लगीं कि उन्होंने कहां पोज़ किया. उसके बाद क्या हुआ, आप ख़ुद ही देखिए.
https://www.instagram.com/p/BtNgo5BDQCK/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_video_watch_again ये भी पढ़ेंः गोवा में इस अंदाज़ में बर्थडे मनाया टीवी की निमकी मुखिया ने (Nimki Mukhiya’ Fame TV Actress Bhumika Gurung In Hot Avatar)

Share this article