क्या आपको आज बहुत बोरियत महसूस हो रही है? अगर हां तो यकीन मानिए कि अब आपकी बोरियत दूर हो जाएगी. इसका श्रेय किसी और को नहीं बल्कि रेखा को जाता है. एक दिन पहले रेखा डब्बू रतनानी के कैलेंडर लॉन्च फंक्शन में शामिल होने पहुंची. इवेंट पर रेखा का अवतार हमेशा की तरह बहुत ग्लैमरस और सेक्सी था. रेखा ने कंजीवरम साड़ी से अलग ब्लैक कलर का आउटफिट पहन रखा था. जाहिर है हर किसी का ध्यान उनपर था, लेकिन इवेंट में कुछ ऐसा हुआ, जिसे भुलाना आसान नहीं है. इवेंट में शामिल होने पहुंचे अन्य सेलेब्रिटीज़ की तरह ही रेखा भी फोटो खिंचवाने के लिए उस वॉल की तरफ बढ़ीं, जहां कैलेंडर के पिक्चर्स लगे हुए थे. रेखा आगे बढ़ीं और दीवार के पास जाकर खड़ी हो गईं. जैसे ही रेखा को एहसास हुआ कि कुछ गड़बड़ है, वे पीछे मुड़ी और देखने लगीं कि उन्होंने कहां पोज़ किया. उसके बाद क्या हुआ, आप ख़ुद ही देखिए.
Link Copied