Close

गणतंत्र दिवस स्पेशल: तिरंगा पनीर टिक्का (Republic Day Special: Tricolor Paneer Tikka)

गणतंत्र दिवस (Republic Day) के ख़ास मौ़के पर हम आपके लिए लाए हैं तिरंगा पनीर टिक्का (Tricolor Paneer Tikka). पहनावे के साथ-साथ यदि खाने में तिरंगे की  झलग हो, तो देशभक्ति का जज्बा और भी गहराने लगता है, तो ज़रूर ट्राई करें ये ईज़ी स्नैक्स रेसिपी (Easy Snacks Recipes). Tricolor Paneer Tikka सामग्री: 400 ग्राम पनीर (बड़े टुकड़ों में कटा हुआ), 2 टीस्पून लाल मिर्च पाउडर, 1 टेबलस्पून बेसन, 1-1 टीस्पून अदरक, हरी मिर्च और लहसुन का पेस्ट, थोड़ा-सा हरा धनिया (कटा हुआ), नींबू का रस, गरम मसाला पाउडर, जीरा पाउडर, यलो पैपर पाउडर, कसूरी मेथी, धनिया पाउडर और नमक स्वादानुसार, 2-2 टेबलस्पून काजू पेस्ट, फ्रेश क्रीम, हरी चटनी और पालक प्यूरी, 1 कप दही (पानी निथारा हुआ), थोड़ा-सा खोआ (मैश किया हुआ), थोड़ी-सी गुलाब की पंखुड़ियां, थोड़े-से केसर फ्लेक्स (क्रश किए हुए), 1 टेबलस्पून तेल, विधि: सैफरन कलर के लिए मेरिनेशन: बाउल में थोड़ा-सा तेल, लाल मिर्च पाउडर, गुलाब की पंखुड़ियां, क्रश्ड किया हुआ केसर फ्लेक्स, धनिया पाउडर, गरम मसाला पाउडर, नमक, 1 टेबलस्पून दही, बेसन, थोड़ा-सा अदरक-लहसुन-हरी मिर्च का पेस्ट मिक्स करें. इस पेस्ट में 5-7 पनीर क्यूब्स को मेरिनेट करके 30 मिनट तक रखें. और भी पढ़ें:  गणतंत्र दिवस स्पेशल: तिरंगा सैंडविच (Republic Day Special: Tiranga Sandwich) व्हाइट कलर के लिए मेरिनेशन: बाउल में थोड़ा-सा तेल, फ्रेश क्रीम, काजू पेस्ट और खोआ मिलाएं. स्वादानुसार थोड़ा-सा गरम मसाला पाउडर, धनिया पाउडर, नमक, 1 टेबलस्पून दही, बेसन, थोड़ा-सा अदरक-हरीमिर्च-लहसुन का पेस्ट मिलाएं. 5-7 पनीर क्यूब्स को मेरिनेट करके 30 मिनट तक रखें. ग्रीन कलर के लिए मेरिनेशन: बाउल में थोड़ा-सा तेल, पालक प्यूरी, थोड़ा-सा गरम मसाला पाउडर, धनिया पाउडर, नमक, कसूरी मेथी, 1 टेबलस्पून दही, बेसन, थोड़ा-सा अदरक-हरीमिर्च-लहसुन का पेस्ट मिलाएं. इस पेस्ट में 5-7 पनीर क्यूब्स को मेरिनेट करके 30 मिनट तक रखें. टिक्का बनाने के लिए: सींक पर एक-एक सैफरन पनीर क्यूब्स, व्हाइट पनीर क्यूब्स और ग्रीन पनीर क्यबूस लगाकर तंदूर में सुनहरा होने तक रोस्ट करें. बीच-बीच में पलटते रहें. हरी चटनी के साथ सर्व करें. और भी पढ़ें: गणतंत्र दिवस स्पेशल: तिरंगा ढोकला (Republic Day Special: Tiranga Dhokla)

Share this article