यह भी पढ़ें: परफेक्ट ब्रा खरीदने के 10 आसान टिप्स (10 Tips For Buying The Perfect Bra)
4) वुलन स्कार्फ विंटर में वुलन स्कार्फ न स़िर्फ स्टाइलिश एक्सेसरीज़ का काम करता है, बल्कि आपको ठंड से भी बचाता है, इसलिए विंटर में वुलन स्कार्फ को अपना स्टाइल स्टेटमेंट ज़रूर बनाएं. आप चाहे वेस्टर्न आउटफिट पहन रही हों या इंडियन, वुलन स्कार्फ के साथ आपका आउटफिट और ज़्यादा स्टाइलिश नज़र आएगा. वुलन स्कार्फ को आप साड़ी, सलवार-कमीज़, ड्रेस, जींस-टी शर्ट आदि आउटफिट्स के साथ पहन सकती हैं. 5) शॉल स्कार्फ की तरह ही शॉल भी विंटर की ख़ास ज़रूरत है, इसलिए ठंड से बचने और स्टाइलिश नज़र आने के लिए वॉर्म, कोज़ी शॉल को अपने विंटर कलेक्शन में ज़रूर शामिल करें. शॉल को आप साड़ी, सलवार-कमीज़, गाउन, जींस-टी शर्ट आदि के साथ पहन सकती हैं. 6) स्वेटर ड्रेस विंटर में सुपर स्टाइलिश नज़र आने और ठंड से बचने का सबसे आसान तरीक़ा है स्वेटर ड्रेस पहनना. ये आपको पूरी तरह कवर करके ठंड से बचाएगा और आप स्टाइलिश भी नज़र आएंगी.यह भी पढ़ें: 10 लेटेस्ट ब्लाउज़ डिज़ाइन आप हर ख़ास फंक्शन में पहन सकती हैं (Top 10 Latest Blouse Designs For Special Occasions)
7) ओवरकोट विंटर फैशन में ओवरकोट की भी ख़ास जगह है. फॉर्मल लुक के लिए ब्लैक, ब्राउन, ग्रे, ऑफ व्हाइट आदि कलर्स के ओवरकोट पहने जा सकते हैं. कैज़ुअल लुक के लिए पिंक, पर्पल, यलो, रेड जैसे ब्राइट कलर्स के ओवरकोट चुनें. ब्राइट कलर के लेदर जैकेट भी इन दिनों काफ़ी पसंद किए जा रहे हैं. 8) कार्डिगन सर्दी से बचने के लिए कार्डिगन सबसे सुरक्षित और पॉप्युलर ऑप्शन हैं. कार्डिगन की ख़ासियत है कि आप इन्हें ट्रेडिशनल और वेस्टर्न दोनों तरह के आउटफ़िट्स के साथ पहन सकती हैं. 9) लेदर ग्लव्ज़ घर से निकलते समय, ख़ासकर आप यदि बाइक चलाती हैं, तो लेदर ग्लव्ज़ पहनना न भूलें. सर्दियों में हाथ-पैर पर सबसे पहले ठंड लगती है, इसलिए इनकी हिफ़ाज़त करना बहुत ज़रूरी है. 10) थर्मल इनर लाइनर सर्दियों में आप थर्मल इनर लाइनर के बिना नहीं रह सकतीं. बॉडी फिट होने के कारण इन्हें पहनकर आप मोटी भी नहीं नज़र आएंगी और ठंड से भी बच जाएंगी. विंटर में थर्मल इनर लाइनर बच्चों को ज़रूर पहनाएं.यह भी पढ़ें: 10 बॉलीवुड एक्ट्रेस ने पहना सबसे महंगा शादी का जोड़ा (10 Most Expensive Wedding Dress Of Bollywood Actresses)
विंटर स्पेशल फैशन टिप्स विंटर में स्टाइलिश नज़र आने के लिए आप ये विंटर फैशन टिप्स भी ज़रूर ट्राई करें: * टर्टल नेक पहनने का सही मौसम विंटर ही है. ठंड से बचाने के साथ ही ये नेकलाइन बहुत स्टाइलिश भी नज़र आती है. आप भी विंटर में टर्टल नेकलाइन वाली ड्रेस, टी-शर्ट, ब्लाउज़ आदि जरूर पहनें. * यंगस्टर्स के लिए क्रॉप कार्डिगन बेस्ट ऑप्शन है. नी लेंथ ड्रेस, जींस, स्कर्ट आदि के साथ क्रॉप कार्डिगन बहुत स्टाइलिश लगता है. * विंटर में बूट्स की ज़रूरत हर किसी को पड़ती है, इसलिए अपने विंटर वेयर्स ज़्यादा स्टाइलिश बनाने के लिए अपने फुटवेयर कलेक्शन में ट्रेंडी बूट्स ज़रूर शामिल करें. * पोलो नेक टी-शर्ट-कोट और स्कार्फ पहनकर नज़र आइए सुपर स्टाइलिश.सीखें स्कार्फ पहनने के 5 आसान तरीक़े, देखें वीडियो:
https://youtu.be/K8hDDpx_9gU * लॉन्ग एम्बेलिश्ड जैकेट को अपना स्टाइल स्टेटमेंट बनाएं. * विंटर सीज़न में इवनिंग पार्टी अटेंड करने के लिए कश्मीरी वर्कवाली रिच वेल्वेट की शॉल बेस्ट ऑप्शन है. इसे आप सलवार-कमीज़, साड़ी और वेस्टर्न आउटफिट के साथ भी पहन सकती हैं. * कैज़ुअल लुक के लिए जींस और टाइट्स के साथ प्रिंटेड कोट का कॉम्बिनेशन भी आपको स्मार्ट लुक देगा. * स्पेशल पार्टी-फंक्शन में रेड, ब्लैक, पर्पल, फुशिया पिंक, गोल्डन, सिल्वर जैसे ब्राइट कलर का गाउन पहनकर जाएं. * डेनिम शर्ट, मैक्सी ड्रेस, टर्टलनेक टी शर्ट, लेदर जैकेट, स्किनी जींस, बूट्स, पर्ल ज्वेलरी, स्टाइलिश कार्डिगन आदि को अपने विंटर कलेक्शन में शामिल करें.
Link Copied