Link Copied
‘गोलमाल 4’ से करीना आउट? (देखें वीडियो)
रोहित शेट्टी की एक्शन और कॉमेडी से भरपूर फिल्म गोलमाल सीरीज़ की चौथी फिल्म का हिस्सा इस बार बेबो नहीं होंगी. इससे पहले की दोनों फिल्मों में करीना थीं, लेकिन गोलमाल 4 में करीना को न लेने की ख़ास वजह है. रोहित शेट्टी ने इस बारे में बताते हुए कहा कि उन्हें नहीं लगता कि आने वाली फिल्म में मुख्य भूमिका को लेकर करीना से कॉन्टेक्ट करना सही रहेगा, क्योंकि वह अपने पहले बच्चे को जन्म देने वाली हैं. रोहित ने बताया कि करीना को बुलाना और फिल्म में काम करने के लिए कहना आसान होगा, लेकिन मैं उनकी प्रेग्नेंसी की वजह से ऐसा नहीं कह सकता हूं. शायद हम एक गाना उनके साथ कर सकते हैं. जनवरी से गोलमाल 4 की शूटिंग शुरू होगी और अगले साल दिवाली पर फिल्म रिलीज़ होगी.
https://youtu.be/Bh-K1F88Okw