Link Copied
दीपिका के बाद अब इस सुंदरी को लॉन्च करेंगी फराह ख़ान? (After Deepika Farah Khan Will Launch This New Face?)
जी हां, फिल्ममेकर और कोरियोग्राफर किसी और को नहीं बल्कि पूर्व विश्व सुंदरी (Former Miss World) मानुषी छिल्लर (Manushi Chhillar) को बड़े पर्दे पर लॉन्च करनेवाली हैं. एक इंटरटेंमेंट साइट में छपी ख़बर के अनुसार, हाल ही में फराह और मानुषी की मुलाकात हुई, जहां उन्होंने प्रोजेक्ट पर बात की. मानुषी ने इस प्रोजेक्ट के लिए हां कर दी है और वह जल्द ही इस पर काम करना शुरू कर देंगी. दिलचस्प बात ये है कि फराह और मानुषी अपने इस फिल्मी प्रोजेक्ट को लेकर गोवा में भी मुलाकात कर चुकी हैं.
आपको बता दें कि इससे पहले सुनने में आया था कि मानुषी स्टूडेंट ऑफ द ईयर2 से बॉलीवुड में डेब्यू करेंगी, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. इससे पहले मानुषी कई बार फिल्मों में आने को लेकर अपनी इच्छा जाहिर कर चुकी हैं. इतना ही नहीं बीते साल मानुषी को एक्टर रणवीर सिंह और करीना कपूर के साथ एक टीवी विज्ञापन में भी देखा गया था. विज्ञापन में मानुषी की एक्टिंग को सराहा गया था, हालांकि अभी तक इस फिल्मी प्रोजेक्ट को लेकर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. लेकिन अब देखना दिलचस्प होगा कि इसमें कितनी सच्चाई है,
ये भी पढ़ेंः जानें अर्जुन और बोनी कपूर से क्यों नाराज़ हैं सलमान ख़ान (Salman Khan Miffed With Boney Kapoor And Arjun Kapoor)